पीएम मोदी की एनडीएस सरकार पर रोजाना विपक्ष के नेता जमकर हमला कर रहे हैं। अब राजस्थान की करौली और धौलपुर सीट से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बीजेकी जोड़-तोड़ वाली सरकरा सिर्फ 6 महीने ही चल पाएगी।
जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का शोर थमने के बाद अब चुनाव जीतने और हारने वाले प्रत्याशी एक दूसरे पर लगातार बयान बाजी कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान से कांग्रेस के सांसद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 6 महीने में भाजपा की सरकार गिर जाएगी। इन सांसद का नाम भजनलाल जाटव है। जो इस बार कांग्रेस की टिकट से करौली और धौलपुर सीट से चुनाव जीते हैं। इन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 400 पार का नारा देने वाली पार्टी केवल 240 पर ही सीमेंट गई।
डबल इंजन की सरकार में लगे जोड़-तोड़ के डिब्बे
बीजेपी राजस्थान में डबल इंजन की सरकार होना बता रही थी लेकिन एक इंजन फेल हो चुका है। अब केंद्र में भी उनकी सरकार चंद दिनों की मेहमान है और इसमें भी ऊपर से जोड़-तोड़ के डिब्बे लगे हुए हैं। यह सरकार 6 महीने से ज्यादा किसी भी हाल में नहीं चल सकेगी।
सांसद ने पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना
जाटव ने कहा कि वह अपने इलाके में लोगों की बातों को ध्यान में रखकर विकास कार्यों में कोई भी काम नहीं छोड़ेंगे। उन्हें सांसद निधि के माध्यम से जो 5 करोड़ मिलेंगे वह क्षेत्र के विकास में लगाएंगे। वहीं जाटव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर देश की संवैधानिक संस्थाएं जैसे कि ईडी और सीबीआई आदि विपक्ष के सामने चुनाव लड़ रही थी। वहीं विपक्षी देश विरोधी ताकत से चुनाव लड़ रहा था। जिसका नतीजा निकला कि इस बार जनता ने मन बनाया और एक साथ इतने सीटें हम जीत चुके।