इस सासंद ने ऐसा क्यों क्हा- 6 महीने भी नहीं चलेगी मोदी सरकार, जानिए इसके मायने

Published : Jun 23, 2024, 09:29 AM IST
Modi  NDA government

सार

पीएम मोदी की एनडीएस सरकार पर रोजाना विपक्ष के नेता जमकर हमला कर रहे हैं। अब राजस्थान की करौली और धौलपुर सीट से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बीजेकी जोड़-तोड़ वाली सरकरा सिर्फ 6 महीने ही चल पाएगी।

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का शोर थमने के बाद अब चुनाव जीतने और हारने वाले प्रत्याशी एक दूसरे पर लगातार बयान बाजी कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान से कांग्रेस के सांसद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 6 महीने में भाजपा की सरकार गिर जाएगी। इन सांसद का नाम भजनलाल जाटव है। जो इस बार कांग्रेस की टिकट से करौली और धौलपुर सीट से चुनाव जीते हैं। इन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 400 पार का नारा देने वाली पार्टी केवल 240 पर ही सीमेंट गई।

डबल इंजन की सरकार में लगे जोड़-तोड़ के डिब्बे

बीजेपी राजस्थान में डबल इंजन की सरकार होना बता रही थी लेकिन एक इंजन फेल हो चुका है। अब केंद्र में भी उनकी सरकार चंद दिनों की मेहमान है और इसमें भी ऊपर से जोड़-तोड़ के डिब्बे लगे हुए हैं। यह सरकार 6 महीने से ज्यादा किसी भी हाल में नहीं चल सकेगी।

सांसद ने पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना

जाटव ने कहा कि वह अपने इलाके में लोगों की बातों को ध्यान में रखकर विकास कार्यों में कोई भी काम नहीं छोड़ेंगे। उन्हें सांसद निधि के माध्यम से जो 5 करोड़ मिलेंगे वह क्षेत्र के विकास में लगाएंगे। वहीं जाटव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर देश की संवैधानिक संस्थाएं जैसे कि ईडी और सीबीआई आदि विपक्ष के सामने चुनाव लड़ रही थी। वहीं विपक्षी देश विरोधी ताकत से चुनाव लड़ रहा था। जिसका नतीजा निकला कि इस बार जनता ने मन बनाया और एक साथ इतने सीटें हम जीत चुके।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट