ग्राहकों के साथ गंदा काम करती थीं लड़कियां, आते ही उतार दिए जाते थे सारे कपड़े...

राजस्थान के झुंझुनू जिले की पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जहां स्पा और मसाज के नाम पर अय्याशी होती थी। पहले लड़कियों का एल्बम दिखाया जाता, फिर सीक्रेट रूम में ले जाकर रिलेशन बनते थे। मौके से कई लड़के और लड़कियों को पकड़ा है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 22, 2024 1:16 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले से बड़ी खबर है।‌ जिले के कोतवाली थाना इलाके में स्थित एक मसाज सेंटर पर स्पा और मसाज के नाम पर अय्याशी का खेल चल रहा था ।‌स्थानीय लोगों को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी । पुलिस कर्मी ने ग्राहक बन कर अंदर जाने की तैयारी की । मैनेजर ने उसे लड़कियों का एल्बम बताया और अंदर भेज दिया । अंदर पहुंचने पर पुलिस कर्मी ने जो नजारा देखा उसके बाद वह भी दंग रह गया । बाद में अधिकारियों को सूचना दी और वहां पर छापा मारा ।

मसाज के नाम पर लड़की से मिलने पहुंचा बैंक मैनेजर

कोतवाली पुलिस ने बताया गुढा मार्ग पर स्थित स्पा सेंटर से तीन लड़कियां, तीन लड़के और बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है । दो लड़कियां असम की और एक लड़की बंगाल की रहने वाली है । उन्हें मसाज करने के नाम पर बुलाया गया था, लेकिन अंदर अय्याशी चल रही थी। तीन लड़कों में से एक लड़का उत्तर प्रदेश और दो झुंझुनू के रहने वाले हैं ।

एक हजार से 5 हजार में होती थी अय्याशी

कोतवाली पुलिस ने बताया कि स्पा के मैनेजर रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। रंजीत ही यह सब कुछ करवा रहा था । अंदर हर एक कमरे के ₹1000 से लेकर ₹5000 तक लिए जा रहे थे। उसके बाद काउंटर पर लड़कियों का एक एल्बम रखा था। इस एल्बम में देखकर लड़के अपने पसंद की लड़की के साथ कमरे में जा सकते थे। पुलिस कर्मी ने भी ऐसा ही किया लेकिन जब अंदर गया तो वहां पर बिना कपड़ों के लड़के और लड़कियां मौजूद थे ।

नजारा देख पुलिसवालों ने झुका ली नजरें

अंदर जाने पर पुलिस कर्मी की नजरे शर्म से झुक गई । बाद में सभी को जीप में बिठाकर थाने लाया गया । घटना देर रात की है और इसकी जानकारी आज दोपहर में पुलिस ने साझा की है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के औपचारिक स्वागत में शामिल हुए
Sandeep Pathak LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Hajj Pilgrima Death: हज पर गए 98 भारतीयों ने गवाई जान, विदेश मंत्रालय ने बताई वजह
Bareilly News: बरेली के 'बाजार' में फिल्मी स्टाइल में ये क्या हो गया...| Izzatnagar Firing News
PM Modi LIVE: संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री