
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री जयपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। जहां उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई कर्मचारी रिटायर होगा तो उसके पद पर वैकेंसी निकाली जाएगी। ताकि बैकलॉग जैसी समस्याओं से युवाओं को परेशान ना होना पड़े।
कॉलेज प्रोफेसर्स के लिए खुशखबरी
राजस्थान में भाजपा सरकार लगातार कई चौंकाने वाले फैसले ले रही है। इसी बीच अब प्रदेश में कॉलेज प्रोफेसर की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जा सकती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद यह बात कही है।
65 साल होगी रिटायरमेंट की उम्र
उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान में कॉलेज प्रोफेसर की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने पर मंथन कर रही है। वही सीएम ने कहा कि इन दिनों महिला आरक्षण मामले को लेकर युवा विरोध कर रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि युवाओं के लिए आने वाले समय में कई भर्ती आएगी। युवा बिल्कुल भी निराश ना हो और लगातार अपने काम में लगा रहे।
कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बिना तैयारी के सारे काम किया। जिसका नतीजा यह निकला कि आनन फानन में सरकार को कई फैसले वापस भी लेने पड़े थे।
यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खुशखबरी : 25 से 50 साल तक की महिला को मिलेंगे 1000 रुपए महीना
युवाओं को रोजगार नहीं मिलेंगे
भले ही सरकार अभी रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने पर मंथन कर रही हो लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसा होना गलत है क्योंकि इससे कहीं ना कहीं युवाओं के रोजगार प्रतिशत में कमी आएगी क्योंकि एक सरकारी कर्मचारी के काम करने के 5 साल और बढ़ जाएंगे लेकिन पदों की संख्या तो उतनी ही रहेगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में दिल्ली की श्रद्धा जैसा हत्याकांड: महिला को कई टुकड़ों में काटा, बीकानेर में लाश-जोधपुर में मिला सिर और हाथ
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।