जोधपुर में हिंदू-मुस्लिम दंगे की मार, 3 से 4 गाड़ियों को फूंका, पुलिस पर भी पथराव, धारा 144 लागू

जोधपुर के सूर सागर में बवाल के बाद अब तक करीब तीन सौ से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। करीब 40 से ज्यादा अरेस्ट कर लिए गए हैं और बाकियों की तलाश के लिए पुलिस ड्रोन उड़ा रही है।

Stone Pelting In Jodhpur: जोधपुर के सूर सागर में बवाल के बाद अब तक करीब तीन सौ से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। करीब 40 से ज्यादा अरेस्ट कर लिए गए हैं और बाकियों की तलाश के लिए पुलिस ड्रोन उड़ा रही है। घर-घर दबिश दे रही है। 3 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और कर्फ्यू से हालात लग रहे हैं। आज बाजार बंद करा दिए गए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है। STAF, RAS और RASC तैनात की गई है।

सूरसागर इलाका जो कि जोधपुर का पुराने शहर का क्षेत्र है। वहां पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते हैं। कल रात सूरसागर के नजदीक स्थित एक पुरानी दरगाह में दरवाजा निकालने की बात को लेकर विवाद हो गया। दरगाह में एक दरवाजा पहले से ही है। अब पीछे की तरफ जहां दुकानें हैं वहां दुकानों की ओर दो और दरवाजे निकाले गए हैं। लेकिन इसे लेकर वहां रहने वाले लोग और मुस्लिम पक्ष आमने सामने हो गए। दोनो में कल शाम विवाद हुआ और रात को बवाल हो गया।

Latest Videos

 

 

ये भी पढ़ें: जोधपुर में जम्मू जैसे हालात: कारें-दुकानें जला दीं, एक दूसरे की जान के प्यासे हुए लोग

3 से 4 गाड़ियों को किया आग के हवाले

3 से 4 गाड़ियों को फूंक दिया गया, पुलिस पर पथराव किया गया। दुकानों को आग लगा दी गई। हालात ये हो गए कि रात को ही करीब एक हजार पुलिसवाले मौके पर आ गए। आज सवेरे माहौल और बिगड़ता देख धारा 144 लागू कर दी गई है। फिलहाल हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन शांत है। पुलिस कमिश्नर और अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बवाल: जोधपुर ईदगाह से दरवाजा खोले जाने के विरोध में उपद्रव, दुकानें और वाहन फूंके, पथराव में एसएचओ घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun