जयपुर की मशहूर दुकानों में बिक रहा नकली घी तेल, कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे

मोटी कमाई करने के चक्कर में कुछ दुकानदार जमकर नकली घी तेल बेच रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि नकली घी तेल भी छोटी मोटी दुकानों नहीं बल्कि मशहूर दुकानों में बिक रहा है। इसलिए अगर आप भी घी तेल खरीदने जा रहे हैं। तो देख परख कर खरीदें।

जयपुर. नकली घी तेल के विक्रय पर लगाम कसने के लिए खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत राजस्थान के एक बड़े मॉल में 46000 लीटर सरसों का तेल सीज किया गया है। इससे एक दिन पहले ही तीन हजार लीटर देसी घी पकड़ा गया था।

मिलावटी घी तेल

Latest Videos

राजस्थान के लोग बीते कई महीनों से मिलावटी घी और तेल बड़े शौक से खा रहे थे। हाल ही में जयपुर में करीब आधा दर्जन सुपरमार्ट पर हुई कार्रवाई के बाद इस मिलावट का पता चला। ऐसे में अब हेल्थ डिपार्टमेंट ने प्रदेश में मिलावट खोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

46 हजार लीटर तेल सीज

विभाग ने मिलावट वाला 46 हजार लीटर नकली तेल सीज किया है। इतना ही नहीं राजस्थान में इस मिलावटी तेल और घी को बेचने वाली 2 फर्म को भी सीज कर दिया है। इन्होंने खंडेलवाल एंड कंपनी और अनुज ट्रेडिंग कंपनी को सीज किया है। दोनों सरस का माल बेचते थे लेकिन अधिकृत डीलर नहीं थे।

नकली घी तेल की जांच शुरू

मामले में चौंकाने वाला खुलासा यह भी हुआ है कि जो बैच नंबर घी और तेल के पैकिंग पर थे उनका प्रोडक्शन पिछले दो महीने में हुआ ही नहीं है। फिलहाल विभाग यह मालूम करने में लगा है कि प्रदेश में इस बैच का माल कौन.कौन से जिले में डिलीवर किया गया है।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खुशखबरी : 25 से 50 साल तक की महिला को मिलेंगे 1000 रुपए महीना

क्यूआर कोड से होगी पहचान

वहीं अब सरस डेयरी ने अपने उत्पादों के साथ हो रही मिलावटखोरी को रोकने के लिए क्यूआर कोड शुरू करने का प्लान तैयार किया है। जिससे उपभोक्ता उस क्यूआर कोड के जरिए यह पता कर सकेगा जो तेल और घी वह खरीद रहा है वह असली है या नकली।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दिल्ली की श्रद्धा जैसा हत्याकांड: महिला को कई टुकड़ों में काटा, बीकानेर में लाश-जोधपुर में मिला सिर और हाथ

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना