जोधपुर में जम्मू जैसे हालात: कारें-दुकानें जला दीं, एक दूसरे की जान के प्यासे हुए लोग

जोधपुर में हालात तनावपूर्ण हैं, जगह-जगह पुलिस-फोर्स लगी हुई है। आधी रात के बाद सूर सागर इलाके में दो पक्षों में इस कदर बवाल हुआ कि लोग एक-दूसरे की जान के प्यासे हो गए। दुकानें-गाड़ियां जला दी गईं। पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चलाए गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 22, 2024 5:27 AM IST

जोधपुर (राजस्थान).जोधपुर जिले के सूर सागर इलाके में देर रात हुए बवाल के बाद पुलिस ने अब तक दोनो पक्षों की ओर से करीब पंद्रह लोगों को हिरासत में लिया है। माहौल फिलहाल शांत बताया जा रहा है लेकिन अब कल रात हुए बवाल के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ईदगाह में नया दरवाजा निकालने को लेकर हुए इस बवाल के बाद पत्थराबाज करीब आधा घंटे तक पथराव करते रहे। पुलिस भी वहीं मौजूद थी, लेकिन ये पत्थरबाज पुलिस के काबू नहीं आ सके। बाद में अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया।

जोधपुर में एक दूसरे की जान के प्यासे हो गए लोग

स्थानीय लोगों का कहना था कि ये हालात पहले कभी नहीं देखे। आधे घंटे तक लगातार पथराव होता रहा, लोगों की गाड़ियां जला दीं गई, दुकानों में आग लगा दी गई। मिल जुलकर रहने वलो लोग एक दूसरे की जान के प्यासे हो गए। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनमें चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के एसएचओ भी शामिल हैं। उनको भी अस्पताल ले जाया गया है।

आधी रात को सड़कों पर दिखी पुलिस और फोर्स

देर रात एक बजे से हालात काबू होने का दावा किया जा रहा है। सवेरे पुलिस अधिकारी फिर से मौके पर पहुंचे हैं। भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जो दरवाजा निकाला गया था वह फिलहाल बंद कर दिया गया है और उसका काम भी रोक दिया गया है। ईदगाह में एक दरवाजा पहले से था, पीछे की दीवार पर एक साथ दो दरवाजे निकालने को लेकर यह विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि यह विवाद दो दिन में दो बार हो चुका, लेकिन हर बार पुलिस ने हालात काबू किए। तीसरी बार पुलिस उपद्रव होने से नहीं रोक सकी।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Mallikarjun Kharge LIVE: राज्यसभा में विपक्ष के नेता का संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब
Amit Shah LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित संसद पुस्तकालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Gaurav Bhatia LIVE: गौरव भाटिया ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
NEET Exam को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा में क्या जोरदार आवाज उठाई-Watch
'जब मैं बोलूं तो आप सुनिएगा...' Akhilesh Yadav ने संसद में संबोधन से पहले दिखाए तेवर । Rahul Gandhi