नाम बड़े और दर्शन छोटे, जयपुर के बड़े मॉल पर चली फूड डिपार्टमेंट की कैंची, जब्त किया लाखों का नकली माल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में नकली माल अब दुकानों से होता हुआ ऑल तक पहुंच चुका है। पहली बार जयपुर शहर के बड़े मॉल पर रेड की गई है।

sourav kumar | Published : Jun 21, 2024 12:46 PM IST

Jaipur duplicate desi: राजस्थान की राजधानी जयपुर में नकली माल अब दुकानों से होता हुआ ऑल तक पहुंच चुका है। पहली बार जयपुर शहर के बड़े मॉल पर रेड की गई है। 7 से ज्यादा सुपर मार्केट और माल पर रेड करने के बाद 2700 लीटर से ज्यादा देसी घी बरामद किया गया है।‌ यह देसी घी जयपुर समेत आसपास के कई जिलों में लगभग हर दूसरे घर में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसमें मिलावट के कारण बीमारियों का डर बना हुआ रहता है ।

जयपुर में गुरुवार (20 जून) की रात और आज सुबह 21 जून को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने जयपुर के सात बड़े सुपर स्टोर पर छापा मारा है। यहां सरस और प्रो वैदिक नाम से दो बड़े ब्रांड के घी बरामद किए गए हैं। हालांकि मॉल में मैनेजर को यह पता नहीं है कि माल नकली है। इस तरह के मॉल में वेंडर माल सप्लाई कर रहा हैं।

जयपुर में 7 बड़ी जगह पर छापा मारा गया

डिपार्टमेंट के कमिश्नर पंकज कुमार ओझा ने बताया कि जयपुर में 7 बड़ी जगह पर छापा मारा गया है। इनमें झोटवाड़ा , प्रताप नगर,  बिंदायका , नरसिंहपुर , मानसरोवर , लाल कोठी और अन्य जगह शामिल है।  इन सभी जगह पर सुपरमार्केट बने हुए हैं। अधिकतर सुपर मार्केट डी मार्ट कंपनी के हैं ।  इन सुपर मार्केट से 2700 लीटर से ज्यादा सरस घी बरामद किया गया है , जो मिलावटी वस्तुओं से बनाया गया है। नकली घी लगातार खाने की वजह से गंभीर बीमारियां हो सकती है। ये भी केमिकल और एसेंस मिलकर बनाए जाते हैं।‌ इनमें पाम आयल का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में महिला आरक्षण के बढ़ते विरोध को लेकर मुख्यमंत्री का युवाओं को लेकर बड़ा बयान,जानिए क्या कहा

हार्ट , बीपी,  किडनी की समस्या का खतरा

नकली घी के लगातार इस्तेमाल से हार्ट , बीपी,  किडनी की समस्या , लूज मोशन होना या अपच होना , गर्भपात का खतरा तक मंडराता है।‌ जो भी माल पिछले कुछ दिनों में आया है उसे माल में अधिकतर पैकेट यही है।‌ 1 लीटर के घी पैकेट की कीमत करीब ₹600 से ₹700 के बीच में है।

खाने के और नकली समान बरामद

पंकज ओझा इससे पहले भी जयपुर में करीब 20000 लीटर से ज्यादा घी और तेल नकली पकड़ चुके हैं।‌ साथ ही करीब 50000 किलो से ज्यादा मिर्च मसाले भी बरामद किए जा चुके हैं।‌ राजस्थान में अलग-अलग शहरों में नकली माल के खिलाफ लगातार छापे मार कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: शख्स ने योग से ऐसी बीमारी को हराया, जिसका नाम सुनते ही आत्मा तक कांप जाए, मौत होना तय

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

रिहाई के बाद सबसे पहले माता-पिता से मिले Hemant Soren, दिया बड़ा बयान| Kalpana Soren| Jharkhand
अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में आ गया सैलाब और फिर...
Dr Sudhanshu Trivedi LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव