बस 1 कॉल पर सौंपनी थी 1 करोड़ की रकम, लेकिन खुल गया भेद, पहुंचा सलाखाें के पीछे

Published : Feb 21, 2025, 11:05 AM IST
 Rajasthan Hawala News

सार

Rajasthan News: गया पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के चुरू जिले के हवाला कारोबारी को 1.06 करोड़ रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस और इनकम टैक्स टीम मामले की जांच में जुटी।

Rajasthan News: बिहार के गया जिले में पुलिस ने हवाला कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजस्थान के चुरू जिले के निवासी सुनील को 1.06 करोड़ रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में जाली नोटों और हवाला कारोबार का गुप्त रूप से संचालन हो रहा है, जिसके आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपानती मोहल्ले में छापेमारी की गई।

कैसे पकड़ा गया हवाला कारोबारी?

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की, जहां सुनील नामक व्यक्ति 500-500 के नोटों से भरा बैग और झोला लेकर मौजूद था। मौके पर ही इनकम टैक्स विभाग की टीम को बुलाया गया, जो अब नकदी के स्रोत की जांच कर रही है।

क्या कहा बिहार पुलिस ने?

गया के एसएसपी आनंद कुमार के अनुसार, गिरफ्तार किया गया सुनील राजस्थान के चुरू जिले के बिनादेसर का रहने वाला है और पिछले 6 महीनों से बिहार में किराए के मकान में रह रहा था। इस बात की आशंका है कि वह काफी समय से हवाला कारोबार में संलिप्त था।

यह भी पढ़ें…डंडे मारे-पेशाब पिलाया...जोधपुर के स्कूल में 8 साल के बच्चे के साथ की हैवानियत

राजस्थान से बिहार तक फैला है हवाला नेटवर्क?

जांच में सामने आया है कि सुनील राजस्थान के ही एक बड़े व्यापारी के लिए काम करता था। उसके पास एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसे एक विशेष नंबर पर कॉल करके उसे यह नकदी किसी को सौंपनी थी। इससे पहले कि वह यह लेन-देन पूरा कर पाता, पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

राजस्थान का शेखावाटी क्षेत्र और हवाला कनेक्शन

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, चूरू जिला राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आता है, जो हवाला कारोबार के लिए कुख्यात माना जाता है। इस क्षेत्र के कई लोग खाड़ी देशों में नौकरी करते हैं, जिससे हवाला के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किए जाने की संभावना बढ़ जाती है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं सुनील अंतरराष्ट्रीय हवाला नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं था।

अब क्या होगा आगे?

फिलहाल, गया पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह नकदी किस मकसद से लाई गई थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। सुनील से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसके राजस्थान कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस हवाला रैकेट में जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है।

यह भी पढ़ें… राजस्थान का रहस्यमयी गांव, जहां मकान की ऊंचाई तय करती है ग्रामीणों का भाग्य!

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी