Bihar के स्टूडेंट ने Kota में दी जान, सुसाइड नोट में लिखा 'पापा मैं नहीं कर पाउंगा, मेरे से नहीं हो सकेगी JEE, मुझे माफ कर देना

कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। जानकारी मिलते ही परिजनों के रो रोकर बुरे हाल हो गए हैं। स्टूडेंट के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

कोटा. राजस्थान के कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। महज 16 साल के स्टूडेंट ने सिर्फ इसलिए सुसाइड कर लिया, क्योंकि उससे पढ़ाई का प्रेशर सहन नहीं हो रहा था। ये बात उसने सुसाइड नोट में भी लिखी। उसने अपने पापा को बोलते हुए लिखा कि पापा मैं नहीं कर पाउंगा, मेरे से जेईई नहीं हो रही है। वह एक साल से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। उसने सेल्फॉस की काफी सारी गोलियां खा ली और जान दे दी। सुसाइड की यह घटना कोटा जिले के विज्ञान नगर थाना इलाके की है।

बिहार के स्टूडेंट ने दी जान

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि बिहार के भागलपुर का रहने वाला अभिषेक एक साल से कोटा में था। वह विज्ञान नगर इलाके में पीजी में रह रहा था और जेईई की तैयारी कर रहा था। वह करीब एक महीने पहले ही दूसरे पीजी मेंं शिफ्ट हुआ था। कुछ दिन पहले ही उसके परिवार के सदस्य उससे मिलकर गए थे।

यह भी पढ़ें:  International Women's Day : महिलाओं को राजस्थान सरकार दे रही कई सौगात, FREE सफर के साथ मिलेगा हेलमेट

रूम नहीं खोला तब हुआ खुलासा

पीजी में रह रहे स्टूडेंट ने जब शुक्रवार को सुबह अपना रूम नहीं खोला तो उसके साथियों ने हॉस्टल मालिक को सूचना दी। वहां से जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो अंदर अभिषेक अचेत पड़ा था। तुरंत फोरेंसिक टीम को जानकारी दी गई। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि उसने सेल्फॉस खाया है। उसके पास तीन लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने अपने पिता के लिए लिखा है कि.... पापा मैं नहीं कर पाउंगा....। जेईई मेरे से नहीं हो सकेगी....। मुझे माफ कर देना.....। पुलिस की सूचना के बाद परिवार बिहार से रवाना हो गया है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें:  कोटा राजस्थान में एक्सरसाइज करते करते बॉडी बिल्डर भाजपा नेता की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज