Bihar के स्टूडेंट ने Kota में दी जान, सुसाइड नोट में लिखा 'पापा मैं नहीं कर पाउंगा, मेरे से नहीं हो सकेगी JEE, मुझे माफ कर देना

Published : Mar 08, 2024, 12:58 PM IST
suicide kota rajasthan

सार

कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। जानकारी मिलते ही परिजनों के रो रोकर बुरे हाल हो गए हैं। स्टूडेंट के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

कोटा. राजस्थान के कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। महज 16 साल के स्टूडेंट ने सिर्फ इसलिए सुसाइड कर लिया, क्योंकि उससे पढ़ाई का प्रेशर सहन नहीं हो रहा था। ये बात उसने सुसाइड नोट में भी लिखी। उसने अपने पापा को बोलते हुए लिखा कि पापा मैं नहीं कर पाउंगा, मेरे से जेईई नहीं हो रही है। वह एक साल से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। उसने सेल्फॉस की काफी सारी गोलियां खा ली और जान दे दी। सुसाइड की यह घटना कोटा जिले के विज्ञान नगर थाना इलाके की है।

बिहार के स्टूडेंट ने दी जान

पुलिस ने बताया कि बिहार के भागलपुर का रहने वाला अभिषेक एक साल से कोटा में था। वह विज्ञान नगर इलाके में पीजी में रह रहा था और जेईई की तैयारी कर रहा था। वह करीब एक महीने पहले ही दूसरे पीजी मेंं शिफ्ट हुआ था। कुछ दिन पहले ही उसके परिवार के सदस्य उससे मिलकर गए थे।

यह भी पढ़ें:  International Women's Day : महिलाओं को राजस्थान सरकार दे रही कई सौगात, FREE सफर के साथ मिलेगा हेलमेट

रूम नहीं खोला तब हुआ खुलासा

पीजी में रह रहे स्टूडेंट ने जब शुक्रवार को सुबह अपना रूम नहीं खोला तो उसके साथियों ने हॉस्टल मालिक को सूचना दी। वहां से जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो अंदर अभिषेक अचेत पड़ा था। तुरंत फोरेंसिक टीम को जानकारी दी गई। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि उसने सेल्फॉस खाया है। उसके पास तीन लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने अपने पिता के लिए लिखा है कि.... पापा मैं नहीं कर पाउंगा....। जेईई मेरे से नहीं हो सकेगी....। मुझे माफ कर देना.....। पुलिस की सूचना के बाद परिवार बिहार से रवाना हो गया है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें:  कोटा राजस्थान में एक्सरसाइज करते करते बॉडी बिल्डर भाजपा नेता की मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट