बीकानेर के इस युवक की कैसी किस्मत: पत्नी के साथ-साथ पूरा परिवार सरकारी नौकरी में लेकिन खुद की जॉब लगते ही आ गई मौत

राजस्थान में बीकानेर के इस मेघवाल परिवार की किस्मत जैसी किसी की नहीं… यहां घर का हर सदस्य सरकारी नौकरी में है। डेढ़ महीने पहले कमलेश कुमार मेघवाल की कम्प्यूटर टीचर बना था। लेकिन अब सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 6, 2023 12:16 PM IST / Updated: Jun 06 2023, 06:16 PM IST

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर शहर में सड़क हादसे में एक कम्प्यूटर टीचर की मौत हो गई। पहली बार कार छोड़कर दोस्त की बाइक ली ताकि जल्दी घर पहुंच सके और सवेरे जल्दी काम पर आ सके। लेकिन सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। हादसा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का है। परिवार में खुशी का माहौल था क्योंकि अभी डेढ़ महीने पहले ही वह सरकारी शिक्षक बना था। इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

बीकानेर के इस परिवार की किस्मत जैसी किसी की नहीं...

दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव में यह हादसा हुआ। नजदीक ही बिग्गा गांव में रहने वाला कमलेश कुमार मेघवाल अभी डेढ़ महीने पहले ही सरकारी कम्प्यूटर टीचर बना था और उसने पद ज्वाइन किया था। कुछ समय पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी भी सरकारी टीचर बनी थी। परिवार में पिता हैं जो पोस्ट ऑफिस से रिटायर हो गए हैं। उसके बाद बेटी और दामाद भी सरकारी शिक्षक हैं। वह खुद और उसकी पत्नी भी सरकारी शिक्षक हो गए। भाई और भाभी भी सरकारी शिक्षक हैं। इन सभी को देखकर कमलेश ने भी जमकर मेहनत की और करीब डेढ़ महीने पहले ही वह भी सरकारी शिक्षक बन ही गया। डेढ महीने पहले ही घर से कुछ किलोमीटर दूरी पर ताल मैदान क्षेत्र में उसने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर टीचर का पद जवाइन किया था।

राजस्थान सरकार के राहत शिविर से लौट रहा था कमलेश कुमार

इन दिनों उसकी ड्यूटी गांव के नजदीक ही इंदपालसर गांव में महंगाई राहत शिविर में चल रही थी। वह हमेशा कार से ही स्कूल और राहत शिविर आता जाता था। कल रात भी वह राहत शिविर से लौट रहा था। बीच में कोई काम होने के कारण उसने अपने दोस्त से बाइक ली और उसका हैलमेट पहनकर घर की ओर रवाना हो गया। लेकिन इस बीच उसे एक ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही मौत हो गई।

 

Share this article
click me!