थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान से बड़ी खबर: बीकानेर में गिरोह पकड़ाया, एक कोचिंग ऑनर भी शामिल

राजस्थान के बीकानेर शहर में पुलिस को थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक चीटिंग गैंग को अरेस्ट किया है। इसमें एक कोचिंग संचालक भी शामिल है। जांच में पुलिस को कैश और चैक भी किए बरामद।

बीकानेर (bikaner). तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है । राजस्थान की बीकानेर पुलिस ने कल रात को गिरोह पकड़ा है । गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से एक लाख रुपए कैश और तीन चैक बरामद किए गए हैं । बीकानेर की नया शहर थाना पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है । मामला परीक्षाओं में आंसर शीट को लेकर गड़बड़झाला का है।

एग्जाम की सुरक्षा के चलते कई सस्पेक्ट पुलिस सर्विलांस पर रखे गए

Latest Videos

बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीकानेर में हमने नकल गिरोह पकड़ा है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बीकानेर जिले के कई संदिग्धों के फोन सर्विलांस पर रखे गए थे। इन्हीं पर यह सूचना मिली और उसके बाद राजाराम बिश्नोई और सीता राम विश्नोई नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। राजाराम बिश्नोई बीकानेर की रामपुरा बस्ती में इंस्टिट्यूट चलाता है। वह साल 2021 में एसआई भर्ती के दौरान भी नकल प्रकरण में पकड़ा जा चुका है।

कई सरकारी भर्ती की नकली आंसर की बेच करते थे ठगी

एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सर्विलांस पर निगरानी के दौरान इसके बारे में सूचना मिली तो पता चला कि दोनों सीआरपीएफ इंस्पेक्टर भर्ती, हवलदार भर्ती, आशु लिपिक भर्ती परीक्षाओं की ऑनलाइन फर्जी आंसर की बनाकर बेरोजगारों से रुपया ठगने का प्रयास कर रहे थे। कई बेरोजगारों ने इन्हें रुपए दे दिए थे और कईयों ने उनके फोन की डिटेल मांगी थी ताकि उस पर रुपए डाले जा सके ।

एसपी ने बताया कि यह गिरोह बड़ा हो सकता है। फिलहाल दोनों को अरेस्ट किया है और दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। राजाराम बिश्नोई कोचिंग से जुड़ा होने के कारण कई लोगों और अभ्यर्थियों के संपर्क में था । उनमें से बहुत से अभ्यर्थियों से पूछताछ करने की तैयारी हमने कर ली है।

इसे भी पढ़े- ये राजस्थान है-यहां पेपर लीक होना आम बात: अब तो परीक्षा से पहले ही आंसर सॉल्व करते मिले स्टूडेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?