मलबे में दबा है लाखों का सोना...9 लाशें भी निकल चुकीं, बीकानेर की शॉकिंग PHOTOS

Published : May 08, 2025, 07:49 PM IST

Bikaner Gas cylinder blast : बीकानेर के मदान मार्केट में सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 9 हुई। मलबे से 5 और शव निकाले गए, लाखों का सोना भी दबा है।

PREV
17
दो दिन में मलबे से निकली 9 लाशें

बीकानेर के ज्वैलरी के फेमस मदान मार्केट में हुए भयानक सिलेंडर ब्लास्ट में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। गुरुवार को मलबे से 5 और शव निकाले गए।

27
मलबे में दब गया लाखों का गोल्ड भी

सिलेंडर के धमाके की ताकत इतनी थी कि बेसमेंट के दो मंजिल ढह गए – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हो गई हो। बता दें कि यहां ज्वैलरी का मार्केट है, हादसा होने से हर दुकान में लाखों का गोल्ड भी मलबे में दब गया।

37
यहां होता है ज्वेलरी मेकिंग का काम

स्थानीय लोगों के अनुसार, मदान मार्केट में ज्वेलरी मेकिंग का काम होता है और यहां अवैध गैस सिलेंडरों का उपयोग आम बात है। दुकानदार बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरते हैं। 

47
हांथों की अंगूठियां से लाशों की पहचान

पुलिस ने कहा शर्ट और पेंट एवं हाथ में पहनी हुई अंगूठियां से लाशों की पहचान कर रहे हैं। वहीं ज्वेलर्स विकास सोनी का कहना था अगर 10 मिनट की देरी नहीं होती तो, मेरी जान जाना भी तय था।

57
10 अवैध सिलेंडर भी बरामद

पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मंडे से 10 सिलेंडर भी बरामद किए हैं , इनमें से अधिकतर अवैध बताई जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है मदार मार्केट में अधिकतर ज्वेलर्स के पास अवैध तरीके से काम में लिए गए सिलेंडर होते हैं।

67
एक ही पल में सोने की दुकान हुई जमींदोज

विकास सोनी ने बताया कि मार्केट पहुंचकर देखा तो मेरी दुकान भी जमींदोज हो गई थी। मेरा करीब 160 ग्राम सोना भी दुकान में था, जो मलबे में दब गया है।

77
हर दुकान में 100 ग्राम के करीब गोल्ड

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां करीब 25 दुकानें थीं। हर दुकान में 100 ग्राम के करीब गोल्ड तो रहता ही है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories