बीकानेर की खबर ने रुलायाः दादा की चिता की आग ठंडी भी ना हुई और 2 पोतियों की मौत

राजस्थान के बीकानेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरी बहनों की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य अपने दादा के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां ऑटो और पिकअप की टक्कर में दो चचेरी बहनों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे में मरने वाली दोनों बहनें अपने दादा का अंतिम संस्कार होने के बाद घर पर लौट रही थीं।

राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर हुआ हादसा

Latest Videos

यह हादसा बीकानेर के लूणकरणसर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर हुआ। यहां दूध के जरीकन से बड़ी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवारियां चोटिल हो गई और दो की मौत हो गई।

अंतिम संस्कार करके लौट रहा था परिवार और…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- लूणकरणसर के रहने वाले धुधाराम की आकस्मिक मौत हो गई। परिवार के लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद अपने-अपने घर जा रहे थे। 10 चचेरे भाई-बहन एक साथ ऑटो में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ। घटना में 20 साल की रचना और 12 साल की अंजनी की मौत हो गई। दोनों आपस में चचेरी बहन थी। वहीं, संजना, बाबूलाल, अंकित, रमेश, सुमन, खुशबू, दीपक और रोशनी घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

चश्मदीद बोला- ऑटो के अंदर सभी खून से लथपथ थे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- पिकअप गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी। ऑटो की तरफ वो आई तो एक धमाके की आवाज हुई। इसके बाद जब ऑटो की तरफ देखा तो उसमें बैठी सवारियां खून से लथपथ हो चुकी थी। ऐसे में उन्हें तुरंत निजी वाहनों और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।

राजस्थान में इस वजह से हो रहे हादसे

बता दें कि राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से रोजना हादसे हो रहे हैं। जिसमें बेवजह लोगों की जान जा रही है। कभी वजह बारिश बनती है तो कभी तेज रफ्तार या फिर गलत साइड से वाहन चलाना। वहीं नींद की झपकी से भी हादसे होते हैं।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में हड़कंप: इस ड्रिंक को पीते ही बीमार हुए लोग, 400 अस्पताल में भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025