राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 9 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जरा सी बात पर मासूम इतना दुखी हो गई उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। बच्ची ने जिस वक्त यह किया उस दौरान घर पर कोई नहीं था।
बीकानेर. आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, जिस बच्ची ने सुसाइड किया है उसकी उम्र सिर्फ 9 साल है। माता-पिता काम पर गए थे। वह मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, कुछ देर के बाद अपने कमरे में चली गई और कमरा अंदर से बंद कर लिया । शाम को जब माता-पिता लौटे तो वह पंखे पर फंदे से लटक रही थी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हुई काफी समय हो चुका था । घटना बीकानेर जिले के रणजीतपुरा इलाके का है।
यूपी के बदायूं का रहने वाला था परिवार
पुलिस ने बताया रंजीतपुर इलाके में ईट भट्ठा हैं। वहां पर यूपी और बिहार के कई मजदूर अपने परिवार समेत रहते हैं और माता-पिता दोनों भट्टों पर काम करते हैं । इन्हीं में एक यूपी के बदायूं में रहने वाले रतनलाल कश्यप है। रतनलाल और उसकी पत्नी ईंट भट्टों पर काम करने गई थी। पीछे 9 साल की बच्ची रुचि घर में थी।
बच्ची रोते हुए पहुंचे कमरे में और फंदे पर झूल गई
रतनलाल का घर और ईद का भट्टा दोनों बेहद नजदीक थे । रुचि अन्य बच्चों के साथ अपने कमरे के बाहर खेल रही थी । कुछ देर बाद किसी बच्चे से झगड़ा हुआ और वह रोने लगी। उसके बाद अपने कमरे में चली गई । वहां अन्य बच्चों ने रुचि को कमरे से बाहर नहीं निकाला । शाम के समय जब माता-पिता लौटे तो कमरे से रोने पीटने की आवाज आने लगी । आसपास कमरों में रहने वाले मजदूर रतनलाल के कमरे की तरफ गए तो वहां रुचि फंदे से लटकी हुई थी।
पुलिस को समझ आ रहा कुछ और है मामला...
पुलिस ने कहा प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर यह मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन 9 साल की बच्ची कैसे फांसी लगा सकती है, इस बिंदु पर भी जांच चल रही है। रतनलाल से पूछताछ की जा रही है कहीं पिछले दिनों किसी से कोई रंजिश तो नहीं हुई थी। फिलहाल परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरे इलाके में यही चर्चा है कि 9 साल की बच्ची कैसे खुद फांसी लगा सकती है।