शादी में सांड पर सवार होकर यमराज की एंट्री! दूल्हे और 4 बारितियों की मौत…

Published : Jan 19, 2025, 10:38 AM IST
Bikaner News

सार

लूणकरणसर में शादी समारोह में जाते समय कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत, दूल्हे के रिश्तेदार भी शामिल। सांड के सामने आने से कार पलटी, दो अन्य घायल।

बीकानेर (राजस्थान). बीकानेर जिले के लूणकरणसर में शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार के सामने अचानक सांड आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर चार बार पलट गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।

दूल्हन लेने जा रहा था…लेकिन अब चिता पर लेट गया

दुर्घटना में मारे गए और घायल लोग चूरू जिले के भोजासर छोटा गांव से लूणकरणसर के पेमासर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसा लूणकरणसर के हंसेरा गांव के पास हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर थाना पुलिस और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सभी को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक भगवान दास, विनोद, सुनील और कालू भारती की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि विनोद और सुनील. चचेरे भाई थे और पढ़ाई कर रहे थे। जबकि भगवान दास, उनका पड़ोसी था और ट्रैक्टर.ट्रॉली चलाता था। वहीं कालू भारती दूल्हे का खास रिश्तेदार था। और वह रावतसर में रहकर काम करता था। वह शादी में शामिल होने गांव आया था।

जब मौत बनकर सामने आया सांड तो बिछ गईं लाशें

बारात में शामिल अन्य गाड़ियां आगे निकल चुकी थीं, जबकि यह कार पीछे रह गई। सांड अचानक सामने आ गया, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार चार बार पलटी। बारात के पेमासर पहुंचने पर लोगों को हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद कुछ लोग शादी छोड़कर तुरंत लौटे। यह हादसा सतपाल की शादी के जश्न को मातम में बदल गया। सतपाल के पिता हेमराज भारती के घर और पूरे गांव में शोक छा गया है। मृतकों के परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें-कभी बाहों में भरते तो कभी KISS, स्कूल प्रिंसिपल और मैडम का शर्मनाक वीडियो

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया