
Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर शहर की कमला कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार रात एक मामूली घरेलू विवाद ने अचानक भयावह रूप ले लिया। पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते चाकूबाजी में तब्दील हो गया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सन्नी पंवार (42 वर्ष) के रूप में हुई है।
बता दें कि पति सन्नी कभी-कभार डिलीवरी बॉय का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ समय से बेरोजगार था और शराब की लत के कारण परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था। बुधवार रात भी उसका पत्नी ममता पंवार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।झगड़े के दौरान सन्नी ने रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू उठा लिया। इसी बीच, उसका भाई जीतू पंवार बीच-बचाव के लिए पहुंचा। तीनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई में चाकू चल गया और सन्नी के गले पर गंभीर वार हो गया। खून अधिक बहने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ममता और जीतू को भी गंभीर चोटें आईं जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।