बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी खबर है। एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आठ महीने का बच्चा भी शामिल है। दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल जिन लोगों की मौत गई है वे अपने ही परिवार कि किसी सदस्य की मौत के बाद उसके गमी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसा देर रात बीकानेर के नौरंगदेसर इलाके का है।
बीकानेर नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि जयपुर - बीकानेर नेशनल हाइवे पर नौरंगदेसर के नजदीक बीती रात कार और पिकअप में टक्कर हो गई। अल्टो कार इस टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ देर के बाद ही पुलिस को सूचना मिली। पुलिस से पहले हाईवे पैट्रोलिंग टीम मौके पर आ पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
कार को तोड़कर निकाली गईं लाशें
पता चला कि बीकानेर जिले के ही श्रीडूंगरगढ़ इलाके में रहने वाले मनोज सोनी और कल्याण सोनी की मौत हो गई। दोनो कार में आगे की सीट पर बैठे थे। पीछे की सीट पर बैठी दो महिलाएं पूजा और निशा गंभीर घायल हो गई। दोनो को कार से निकालने में काफी समय लगा। इस दौरान निशा की गोद में बैठा आठ महीने का पार्थ भी गंभीर घायल हो गया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पार्थ ने दम तोड़ दिया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। पूजा और निशा भी बेहद गंभीर हालत में हैं।