
बीकानेर (राजस्थान). बीकानेर के देशनोक इलाके में बीती रात हुई सड़क हादसे (bikaner road accident) के बाद से पूरे शहर में शोक छाया हुआ है। देर रात एक कार पर कई टन भारी ट्रोला पलट गया, जिसमें राख भरी हुई थी। कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि हादसे में मारे गए सभी 6 लोग रिश्ते में भाई थे। मौत से कुछ देर पहले उन्होंने एक सेल्फी ली थी, जो सोशल मीडिया पर वयारल हो रही है।
हादसे के बाद पुलिस कार्रवाई पूरी हुई और जब लाशों को घर भेजा गया तो मानो कोहराम मच गया । पुलिस ने तीन एंबुलेंस से पप्पू राम , मूलचंद, श्याम सुंदर, द्वारिका प्रसाद , करणी दान और अशोक कुमार के शव बीकानेर के ही नोखा इलाके में भेजें। सभी नोखा और आसपास के क्षेत्र के रहने वाले थे ।
आज दोपहर में जब सभी के शव एक साथ श्मशान घाट ले जाए गए तो मानो पूरा शहर आया हो। शमशान घाट में इतनी भीड़ जमा हो गई की पैर रखने की जगह तक नहीं बची। इस घटना ने पूरे शहर को तोड़कर रख दिया । कोई सोच भी नहीं सकता था एक साथ एक ही बार में परिवार के 6 भाइयों की मौत हो जाएगी । सभी का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया ।
रिश्तेदारों को पुलिस ने बताया कि सभी लोग देशनोक इलाके में विश्वकर्मा भवन में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। परिवार की ही इस शादी में उन्होंने साथ में खाना खाया था और वहां से रवाना होने से कुछ घंटे पहले एक सेल्फी भी ली थी, जो अब वायरल हो रही है । किसे पता था यह आखरी सेल्फी होगी जो परिवार के पास यादगार के तौर पर रह जाएगी.....।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।