सेल्फी के कुछ देर बाद इन 6 भाइयों की मौत, अंतिम विदाई देने आया पूरा शहर-एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

Bikaner News :राजस्थान बीकानेर से इतनी दुखद खबर सामने आई है कि एक हादसे में 6 भाइयों की मौत हो गई। उनके मरने से पहले ली सेल्फी वायरल हो रही है। सभी का एक चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

बीकानेर (राजस्थान). बीकानेर के देशनोक इलाके में बीती रात हुई सड़क हादसे (bikaner road accident) के बाद से पूरे शहर में शोक छाया हुआ है।  देर रात एक कार पर कई टन भारी ट्रोला  पलट गया, जिसमें राख भरी हुई थी। कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि हादसे में मारे गए सभी 6 लोग रिश्ते में भाई थे। मौत से कुछ देर पहले उन्होंने एक सेल्फी ली थी, जो सोशल मीडिया पर वयारल हो रही है।

तीन एंबुलेंस में जब लाशें घर पहुंची तो मच गया कोहराम

हादसे के बाद पुलिस कार्रवाई पूरी हुई और जब लाशों को घर भेजा गया तो मानो कोहराम मच गया । पुलिस ने तीन एंबुलेंस से पप्पू राम , मूलचंद,  श्याम सुंदर,  द्वारिका प्रसाद , करणी दान और अशोक कुमार के शव बीकानेर के ही नोखा इलाके में भेजें।‌ सभी नोखा और आसपास के क्षेत्र के रहने वाले थे ।

Latest Videos

पूरा बीकानेर शहर 6 भाइयों के अंतिम संस्कार में पहुंचा

आज दोपहर में जब सभी के शव एक साथ श्मशान घाट ले जाए गए तो मानो पूरा शहर आया हो।  शमशान घाट में इतनी भीड़ जमा हो गई की पैर रखने की जगह तक नहीं बची।  इस घटना ने पूरे शहर को तोड़कर रख दिया । कोई सोच भी नहीं सकता था एक साथ एक ही बार में परिवार के 6 भाइयों की मौत हो जाएगी । सभी का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया ।

मौत से पहले की सेल्फी हो रही वायरल

रिश्तेदारों को पुलिस ने बताया कि सभी लोग देशनोक इलाके में विश्वकर्मा भवन में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। परिवार की ही इस शादी में उन्होंने साथ में खाना खाया था और वहां से रवाना होने से कुछ घंटे पहले एक सेल्फी भी ली थी,  जो अब वायरल हो रही है । किसे पता था यह आखरी सेल्फी होगी जो परिवार के पास यादगार के तौर पर रह जाएगी.....।

Share this article
click me!

Latest Videos

भूकंप क्या होता है? क्या काम करता है रिक्टर स्केल? कौन सा भूकंप लाता है विनाश?। Abhishek Khare
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
Earthquake in Bangkok: 'कुर्सी हिलने लगी-कांपने लगी बिल्डिंग', बैंकॉक से लौटे भारतीयों ने क्या बताया
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग