बीकानेर: मलबे में दबा करोड़ों का सोना, 3 तिजोरियां-सैंकड़ों बैग फुल! लेकिन...

Published : May 14, 2025, 03:48 PM IST
Bikaner News

सार

Bikaner shocking news : बीकानेर सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मलबे से करोड़ों का सोना निकला। 11 लोगों की मौत के बाद अब ये नया मोड़। पुलिस जांच जारी, सोना मालिकों तक कैसे पहुंचेगा?

Bikaner shocking news : राजस्थान के बीकानेर शहर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट के बाद अब एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। मदन मार्केट में 7 मई को हुए इस भीषण हादसे के बाद जब मलबा हटाया गया, तो उसके नीचे से करोड़ों रुपए मूल्य का सोना बरामद हुआ। फिलहाल यह कीमती सामान पुलिस की निगरानी में थाने में सुरक्षित रखा गया है। इस पूरे घटनाक्रम में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों रूपया का नुकसान वैसे ही हो चुका है। कई दुकानें गिरकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। कई मकान जमीन में दब चुके हैं।‌ पूरा घटनाक्रम दो सिलेंडर के फटने के बाद हुआ था।

जब मलबे से दबी निकली तिजोरियां

बीकानेर सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार, मलबे से तीन तिजोरियां और कई बैग, गुल्लक व अन्य बॉक्स निकाले गए हैं। जिन तिजोरियों के मालिकों की पहचान हो गई थी, उन्हें पुलिस ने औपचारिक जांच और सहमति के बाद वापस सौंप दिया है। लेकिन बाकी सामान को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

करोड़ों का था सिर्फ सोना

थानाधिकारी जसवीर सिंह का कहना है कि थाने में जमा सोने की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है, और मलबे में अब भी 15 से 20 लाख रुपए मूल्य का सोना दबा होने की आशंका है। पुलिस ने इस मामले में बेहद सतर्कता बरतते हुए सभी दावेदारों को थाने बुलाया है। फोटो और गवाहों के आधार पर ही कोई भी सामान लौटाया जाएगा, ताकि किसी तरह का विवाद न हो।

11 लोगों की मौत और कई दुकानों तबाह

इस हादसे में 11 लोगों की जान गई थी और कई दुकानें पूरी तरह तबाह हो गई थीं। अब मलबे से निकले कीमती सामान को लेकर दुकानदारों की उम्मीदें पुलिस जांच पर टिकी हुई हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज