CBSE के बाद RBSE 10th 12th Result 2025: अब इंतज़ार खत्म, जानिए ताज़ा अपडेट

Published : May 14, 2025, 03:04 PM IST
Maharashtra SSC Result 2025 Today

सार

RBSE 10th 12th Result 2025 : राजस्थान बोर्ड के नतीजे इसी महीने के आखिर में जारी होने की उम्मीद है। लगभग 20 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है और मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर तारीख की घोषणा की जाएगी।

RBSE 10th 12th Result 2025 : सीबीएसई के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम का छात्रों को इंतजार है। छात्रों के लिए बड़ा अपडेट आया है कि परिणाम कब आ रहे हैं। बोर्ड से मिली जानकारियों के अनुसार परीणाम इसी महीने आने वाला है। इस महीने के अंतिम सप्ताह में परीक्षाम जारी कर दिए जाएंगे। बताया जा  रहा है कि सात दिन के दौरान ही चारों बड़ी कक्षाओं का परीणाम निकाल दिया जाएगा। हांलाकि तारीख अभी सामने नहीं आई है।

RBSE 10th 12th की कॉपियां जच कर तैयार

मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है और परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। वहीं, 10वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अपने अंतिम चरण में है। जैसे ही यह कार्य पूर्ण होगा, रिजल्ट की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

6 मार्च से  9 अप्रैल तक हुई थीं RBSE 10th 12th एग्जाम 

गौरतलब है कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 9 अप्रैल 2025 तक चली थीं। रीट परीक्षा के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाएं अपेक्षाकृत देरी से आयोजित की गईं। बावजूद इसके, बोर्ड ने तेजी से मूल्यांकन प्रक्रिया को अंजाम दिया है ताकि परिणाम समय पर जारी किए जा सकें।

20 लाख छात्रों ने दी है RBSE 10th 12th परीक्षा

इस बार करीब 19 लाख 98 हजार 509 छात्र-छात्राएं राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 में पंजीकृत हुए थे। इनमें से 10.96 लाख विद्यार्थी 10वीं कक्षा में और 8.91 लाख छात्र 12वीं कक्षा में परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षाएं प्रदेश भर के 6,187 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।

अब जल्द आऩे वाले हैं RBSE 10th 12th रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड के परिणाम पहले ही 13 मई को जारी हो चुके हैं, जिससे अब आरबीएसई छात्रों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। राजस्थान बोर्ड के अनुसार, जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम तिथि की घोषणा की जाएगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची