दौसा में बाइक चोरों ने दिनदहाड़े पुलिसकर्मी के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर

राजस्थान के दौसा जिले में बेखौफ बाइक चोरों ने एक कांस्टेबल के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। कांस्टेबल की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी चोरों की तलाश की जा रही है।

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर आई है। जिले में बेखौफ बाइक चोरों ने एक पुलिस कर्मी के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। पुलिसकर्मी की हालत बेहद गंभीर है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है और सर्जरी के जरिए गोली निकालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस की कई टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गईं हैं।

बाइक चुराकर भाग रहे बदमाशों से भिड़े कांस्टेबल प्रहलाद
दौसा जिले के सदर थाना इलाके में स्थित कालाखोह गांव में आज दो शातिर चोर एक बाइक चुराकर भागे थे। दोनों के पीछे पुलिस लगी तो वे गांव के कच्चे रास्ते से होकर शहर से बाहर जाने के लिए भागे। इसी दौरान थाने के कांस्टेबल प्रहलाद सिंह से चोरों का आमना सामने हो गया। प्रहलाद ने चोरों को सरेंडर करने के लिए कहा तो एक बदमाश ने प्रहलाद पर गोली चला दी। प्रहलाद के सिर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। दोनों शातिर चोर फरार हो गए। 

Latest Videos

पढ़ें चंबल में लुक्का गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली...गिरफ्तार

एसएमएस अस्पताल में चल रहा इलाज
सूचना एसपी वंदिता राणा को मिली तो तुरंत टीम के साथ वहां पहुंचीं। प्रहलाद को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चोर बाजरे के खेत में लापता हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। एसपी वंदिता राणा ने कहा कि प्रहलाद की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। दोनों आरोपियों की तलाश में लगभग पूरे शहर की पुलिस को लगाया गया है। 

पढ़ें अलवर में आधी रात भाजपा पार्षद के घर में घुसे बदमाश, मारपीट के बाद फायरिंग कर भागे, सीसीटीवी फुटेज में दिखी तस्वीर

शहर के बॉर्डर किए गए सील
बदमाश शहर से कहीं बाहर न जा सकें इसलिए बॉर्डर एरिया पर चेकिंग बढ़ाने के साथ उन्हें सील कर दिया गया है। पुलिस क्राइम एरिया के आसपास से निकलने वाले रास्तों पर लोगों से पूछताछ करने के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका