राजस्थान के भरतपुर जिले में जन्मे एक बच्ची इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि नवजात की 26 उंगलियां हैं, दोनों हाथों में 7-7 और पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। परिवार तो उसे देवी का अवतार मान रहा है। बच्चे को देखने वालों की भीड़ लग रह ीहै।
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के एक अस्पताल में एक महिला ने ऐसे बच्चों को जन्म दिया है जो दिखने में तो एक आम बच्चा है लेकिन उसके हाथों में इतनी उंगलियां है कि वह बच्चा अब चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे देखने के लिए अस्पताल में सैकड़ो लोग पहुंच रहे हैं। बच्चों के हाथ और पैरों में मिलाकर 26 उंगलियां है। जिसे देखकर डॉक्टर खुद भी हैरान है।
32 साल की सर्विस में ऐसा पहला केस
दरअसल, भरतपुर के कामां कस्बे की रहने वाली सरजू ने बच्चे को जन्म दिया है। सरजू के पति गोपाल सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर बीएस सोनी का कहना है कि 32 साल की अपनी सर्विस में उन्होंने ऐसा पहला केस देखा है। वहीं अब इस बच्चे की उंगलियों की सर्जरी भी नहीं की जा सकती।
सभी उंगलियों प्राकृतिक रूप से
क्योंकि यह सभी उंगलियों प्राकृतिक रूप से ही है। हालांकि इससे बच्चों के शरीर में कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि इनकी फ्यूचर में होने वाली ग्रोथ के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। इससे पहले कई ऐसे केस सामने आ चुके हैं जिनमें एक उंगली से ही दूसरी उंगली निकली हो लेकिन इस बच्चे के सभी उंगलियां एकदम ठीक तरह से निकली हुई है।
राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं
आपको बता दे कि राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब किसी बच्चे के हाथ या पैरों में इतनी ज्यादा उंगलियां निकली हुई हो। इसके पहले सीकर और जयपुर में ऐसे कई के सामने आ चुके हैं। ज्यादातर मामलों में सर्जरी कर उंगलियों को हटा दिया गया।