हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के दिग्गज नेता को किया गिरफ्तार, रेप केस में बड़ा खुलासा

Published : Jun 29, 2025, 08:10 PM ISTUpdated : Jun 29, 2025, 08:11 PM IST
bishnoi mahasabha president devendra budiya  case

सार

Rajasthan News : बिश्नोई समाज के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप का आरोप, हरियाणा पुलिस ने जोधपुर से किया गिरफ्तार। पीड़िता ने विदेश भेजने के बहाने बुलाकर यौन शोषण का आरोप लगाया।

Rajasthan News : जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को रेप के गंभीर आरोप में हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार को स्टेट क्राइम ब्रांच टीम द्वारा की गई, जो हिसार के आदमपुर थाने में दर्ज एक मामले की जांच कर रही थी।

जानिए क्या है देवेंद्र बूड़िया का रेप का पूरा मामला 

यह मामला 24 जनवरी 2025 को सामने आया था, जब हरियाणा के हिसार जिले की एक 20 वर्षीय युवती ने बूड़िया पर विदेश भेजने के झांसे में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। शिकायत में कहा गया कि पीड़िता को पहले चंडीगढ़ के एक फाइव स्टार होटल, फिर जयपुर के एक फ्लैट में बुलाया गया, जहां उसके साथ कई बार यौन शोषण किया गया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था ये संदेश

इस पूरे घटनाक्रम के बीच देवेंद्र बूड़िया ने खुद को निर्दोष बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा था कि वह जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। उन्होंने 25 जून को फेसबुक पर लाइव आकर दावा किया था कि वे मुक्ति धाम मुकाम में समाज की महापंचायत में लिए गए फैसलों के तहत पुलिस के सामने पेश हुए हैं।

राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा

हालांकि पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी हरियाणा पुलिस की कई टीमें उन्हें पकड़ने जोधपुर पहुंची थीं, लेकिन वे गिरफ्तारी से बचते रहे। हाल ही में उन्हें जयपुर में एक आंदोलन के दौरान भी देखा गया था। उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिकाएं लगाईं, लेकिन राहत नहीं मिली। बूड़िया का यह मामला केवल कानूनी ही नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है। अब गिरफ्तारी के बाद इस केस में नए मोड़ आने की संभावना है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी