प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजदूगी में भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ ही राज्यापाल ने दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। शपथ से पूर्व राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।

01:16 PM (IST) Dec 15
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जनता के बीच से जय जय श्री राम और मोदी मोदी के नारे गूंज रहे थे। राष्ट्रगान के साथ भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान पीएम मोदी सहित सीएम और डिप्टी सीएम सावधान होकर मंच पर खड़े थे। पीएम मोदी ने मंच से नीचे उतरते हुए जनता का अभिवादन किया। उन्होंने मंच के दोनों तरफ जाकर जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
01:09 PM (IST) Dec 15
पीएम मोदी की मौजदूगी में राज्यपाल ने भजनलाल शर्मा को सीएम पद की शपथ दिलाई। जिसके बाद दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने तुरंत बाद भजनलाल शर्मा पीएम से मिले।
12:55 PM (IST) Dec 15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में पीएम मोदी की मौजूदगी में भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच चुके हैं। यहां मोदी मोदी के नारे लग रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सीएम अशोक गहलोत, जेपी नड्डा सहित कई प्रदेशों के सीएम शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
12:11 PM (IST) Dec 15
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। उनसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर बाद पीएम मोदी की मौजदूगी में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
11:46 AM (IST) Dec 15
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पहुंच गए हैं। उन्होंने भजनलाल शर्मा को सीएम बनने की शुभकामनाएं दी है। शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास दूर दूर तक जनता और भाजपा से जुड़े लोग नजर आ रहे हैं। यहां पहुंचने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। करीब एक बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।
11:35 AM (IST) Dec 15
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी जयपुर पहुंच गए हैं। वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके साथ ही कई राज्यों के सीएम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
11:03 AM (IST) Dec 15
राजस्थान जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित सीएम का शपथ ग्रहण समारोह ठीक 12 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा। जिसमें सीएम और डिप्टी सीएम पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन 1 बजकर 18 मिनट पर हो जाएगा।
10:57 AM (IST) Dec 15
सीएम पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा ने माता पिता के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया। वे काफी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। चूंकि वे पहली बार ही विधानसभा चुनाव लड़े और जीतकर सीएम बन गए। इसे वे माता पिता का आशीर्वाद मानते हैं।
10:50 AM (IST) Dec 15
सांगानेर विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने भजनलाल शर्मा आज सीएम पद की शपथ लेते ही सीएम का पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने इससे पहले कहा कि पीएम मोदी ने जो गारंटी दी है उस पर आज से ही काम शुरू कर देंगे। उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे भजनलाल
10:38 AM (IST) Dec 15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में जयपुर पहुंचेंगे, उनकी मौजूदगी में भजनलाल शर्मा सीएम पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं। पुलिस का सख्त पहरा है।
10:24 AM (IST) Dec 15
सीएम पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं। उन्होंने जयपुर के गोविंद देव मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर भी पहुंचे।
10:21 AM (IST) Dec 15
कुछ ही देर बाद जयपुर के अल्बर्ट हार्ल स्थित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में भजनलाल शर्मा सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वे आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री से मिले। उनके साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ ही जनता भी पहुंचने लगी है।