भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की दिनदहाड़े हत्या, गांव में मचा हड़कंप

Published : Jun 02, 2025, 01:09 PM IST
bjp leader surendra mewara murder mandawar jhalawar rajasthan political conspiracy

सार

Surendra Mewara murder case: झालावाड़ में सोमवार सुबह भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की धारदार हथियार और गोली से हत्या कर दी गई। मेवाड़ा के बेटे ने साजिश की आशंका जताई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Jhalawar BJP leader murder: सोमवार सुबह करीब 7 बजे, जब सुरेंद्र मेवाड़ा खेत की ओर से अपने घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों और गोली से हमला कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार हमलावर 5-6 की संख्या में थे और पूरी तैयारी के साथ आए थे। हमला इतना अचानक और तीव्र था कि मेवाड़ा संभल भी नहीं पाए।

स्थानीय लोगों ने घायल मेवाड़ा को तुरंत झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही हत्या की खबर फैली, अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जुट गई। माहौल तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने फौरन मोर्चा संभाला।

परिवार ने जताई साजिश की आशंका, दर्ज करवाई रिपोर्ट

मेवाड़ा के बेटे अभिषेक ने इस हत्या को पूर्व नियोजित साजिश बताया है। उनका कहना है कि उनके पिता को लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं और कुछ पुराने दुश्मनों पर उन्हें शक है। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

FSL और साइबर टीम कर रही जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

पुलिस ने हत्या की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया है। साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही हैं। साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि हमलावरों की डिजिटल ट्रैकिंग की जा सके।

सुरेंद्र मेवाड़ा का नाम पहले भी चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड में सामने आया था। उन्हें ट्रायल कोर्ट से सजा मिली थी लेकिन बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। वे मंडावर क्षेत्र में भाजपा के एक प्रभावशाली नेता माने जाते थे, जिनकी पकड़ राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही क्षेत्रों में थी।

इलाके में बढ़ा तनाव, पुलिस कर रही सघन तलाशी अभियान

फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में लगातार दबिश देना शुरू कर दिया है। खानपुर डिप्टी एसपी अंशु जैन ने जानकारी दी कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी, यह जांच के बाद ही सामने आएगा।

यह भी पढ़े: राजस्थान में कोरोना की वापसी! जयपुर बना हॉटस्पॉट, सरकार अलर्ट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद