अलवर में BJP नेता की निर्मम हत्या: हथौड़े से तोड़ दीं हड्डियां, नहीं रुकी सांसें तो लाठियों से पीटा

राजस्थान के अलवर जिले में भाजपा नेता यासीन खान की निर्मम हत्या कर दी गई। कोटपूतली कस्बे में हथौड़ों और लाठियों से पीट-पीटकर उनकी हत्या की गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 12, 2024 7:35 AM IST / Updated: Jul 12 2024, 01:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान के अलवर जिले से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां के निवासी भाजपा नेता यासीन खान पहलवान की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्यारे पहले से घात लगाए बैठे थे, जैसे ही यासीन शहर से बाहर निकले तो उनका मर्डर कर दिया। यह घटना जिले की बॉर्डर के नजदीक कोटपूतली कस्बे में हुई। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। आरोपियों ने हथौड़े से वार कर दोनो पैरों की चटनी बना ड़ाली और फिर कमर एवं पीट पर भी हथौड़े चलाकर हड्डियां तोड़ डाली।

अलवर वाहिनी विकास समिति के अध्यक्ष थे यासीन खान

Latest Videos

यासीन खान अलवर के बड़े भाजपा नेताओं के करीबी थे। वे जिला युवा कुश्ती संगठन अलवर, न्यू अलवर वाहिनी विकास समिति के अध्यक्ष रहे। साथ ही ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के शहर अध्यक्ष भी थे।

अलवर से जयपुर गए थे यासीन खान

कोटपूतली पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के मुंगस्का कस्बे में रहने वाले यासीन किसी काम से जयपुर आए थे। जयपुर आने के बाद वे कल रात अपने काम निपटाकर वापस लौट रहे थे। वापस लौटने के दौरान एक काले रंग की थार और काले रंग की स्कोर्पियां गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उसके बाद उनकी गाड़ी को एक गांव के नजदीक रोक लिया। यासीन को गाड़ी से बाहर निकालकर बुरी तरह से पीटा गया । शरीर में कई जगहों पर हड्डियां तोड़ दी गई। जब तक कोई बचाने आता तक तक अचेत हो चुके यासीन को छोड़कर आरोपी फरार हो गए।

हत्या के पीछे आ रही वजह

परिवार से प्रांरभिक पूछताछ में खुसाला हुआ है कि मेव समाज से ताल्लुक रखने वाले यासीन का अलवर के ही मेव समाज के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश में उन पर हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। देर रात अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आज सवेरे उनकी मौत हो गई थी।

 

यह भी पढ़ें-भरतपुर जिले में है इस शादी की चर्चाः न VIP न-सेलिब्रिटी फिर भी दूल्हे की सुरक्षा में तैनात 100 पुलिसवाले

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?