अलवर में BJP नेता की निर्मम हत्या: हथौड़े से तोड़ दीं हड्डियां, नहीं रुकी सांसें तो लाठियों से पीटा

Published : Jul 12, 2024, 01:05 PM ISTUpdated : Jul 12, 2024, 01:28 PM IST
Yaseen Khan murder

सार

राजस्थान के अलवर जिले में भाजपा नेता यासीन खान की निर्मम हत्या कर दी गई। कोटपूतली कस्बे में हथौड़ों और लाठियों से पीट-पीटकर उनकी हत्या की गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

जयपुर. राजस्थान के अलवर जिले से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां के निवासी भाजपा नेता यासीन खान पहलवान की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्यारे पहले से घात लगाए बैठे थे, जैसे ही यासीन शहर से बाहर निकले तो उनका मर्डर कर दिया। यह घटना जिले की बॉर्डर के नजदीक कोटपूतली कस्बे में हुई। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। आरोपियों ने हथौड़े से वार कर दोनो पैरों की चटनी बना ड़ाली और फिर कमर एवं पीट पर भी हथौड़े चलाकर हड्डियां तोड़ डाली।

अलवर वाहिनी विकास समिति के अध्यक्ष थे यासीन खान

यासीन खान अलवर के बड़े भाजपा नेताओं के करीबी थे। वे जिला युवा कुश्ती संगठन अलवर, न्यू अलवर वाहिनी विकास समिति के अध्यक्ष रहे। साथ ही ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के शहर अध्यक्ष भी थे।

अलवर से जयपुर गए थे यासीन खान

कोटपूतली पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के मुंगस्का कस्बे में रहने वाले यासीन किसी काम से जयपुर आए थे। जयपुर आने के बाद वे कल रात अपने काम निपटाकर वापस लौट रहे थे। वापस लौटने के दौरान एक काले रंग की थार और काले रंग की स्कोर्पियां गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उसके बाद उनकी गाड़ी को एक गांव के नजदीक रोक लिया। यासीन को गाड़ी से बाहर निकालकर बुरी तरह से पीटा गया । शरीर में कई जगहों पर हड्डियां तोड़ दी गई। जब तक कोई बचाने आता तक तक अचेत हो चुके यासीन को छोड़कर आरोपी फरार हो गए।

हत्या के पीछे आ रही वजह

परिवार से प्रांरभिक पूछताछ में खुसाला हुआ है कि मेव समाज से ताल्लुक रखने वाले यासीन का अलवर के ही मेव समाज के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश में उन पर हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। देर रात अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आज सवेरे उनकी मौत हो गई थी।

 

यह भी पढ़ें-भरतपुर जिले में है इस शादी की चर्चाः न VIP न-सेलिब्रिटी फिर भी दूल्हे की सुरक्षा में तैनात 100 पुलिसवाले

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी