
जयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर और सीआईएसएफ के एएसआई के बीच हुए विवाद में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में स्पाइस जेट का भी बयान आया है और अब बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष की ओर से भी केस दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल लड़की को अरेस्ट कर लिया गया है, लेकिन उसने जमानत के लिए राजस्थान के सबसे बड़े वकील माने जाने वाले दीपक चौहान को एप्रोच किया है। माना जा रहा है कि लड़की के पास विशेष पास था उसके बाद भी उसे रोककर पूछताछ करने और गलत तरीके से बातचीत करने के बाद पूरा विवाद हुआ था।
सबसे पहले जान लीजिए किसने किसे थप्पड़ मारा.....
दरअसल घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे के आसपास की है। सीआईएसएफ के एसआई गिर्राज प्रसाद एयरपोर्ट पर चैकिंग प्वाइंट पर टीम के साथ तैनात थे। इसी दौरान वहां से तेजी से क्रू मेंबर अनुराधा वहां से गुजरी। उसे जांच के लिए रोका गया तो उस समय वहां महिला स्टाफ नहीं था। एएसआई ने रिपोर्ट में बताया कि उसने महिला स्टाफ को बुलाना चाहा लेकिन इस बीच अनुराध गलत बातें करने लगी और विवाद करने लगी। उसने टोका तो अनुराधा ने एएसआई को तमाचा जड़ दिया। जब तक सीआईएसएफ का महिला स्टाफ भी वहां आ गया था।
अब जयपुर एयरपोर्ट थाने में स्पाइट जेट क्रू ने दिया बयान.....
इस पूरे मामले में अनुराधा के खिलाफ जयपुर एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसे पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है। अनुराधा का कहना है कि उसके पास विशेष पास था। यही बयान स्पाइस जेट की ओर से दिए गए हैं। अनुराधा का कहना था कि एएसआई ने गंदी बातें की, उसने रात की रेट पूछी और रात में आने को कहा। इस कारण वह भड़क गई थी और थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है।
जयपुर एयरपोर्ट मचा गया हंगामा
इस पूरे मामले में जयपुर एयरपोर्ट थाने के थानाधिकारी मोतीलाल का कहना है कि क्रू मेंबर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, जांच कर रहे हैं। उधर अनुराध पक्ष ने हाईकोर्ट के वकील दीपक चौहान के जरिए जमानत याचिका लगाई है, जिसकी जल्द ही सुनवाई होनी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।