लड़की ने SI को क्यों मारा थप्पड़? वजह- जयपुर पुलिस अफसर ने की थी एक शर्मनाक डिमांड

गुरुवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर को लेकर जो विवाद हुआ था वह अभी थमा नहीं है। अब उस मामले नया खुलासा हुआ, लड़की ने जो बयान दिया है वह चौंकाने वाला है। जिसके चलते लड़की ने एसआई को थप्पड़ जड़ा था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 12, 2024 5:17 AM IST / Updated: Jul 12 2024, 11:55 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर और सीआईएसएफ के एएसआई के बीच हुए विवाद में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में स्पाइस जेट का भी बयान आया है और अब बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष की ओर से भी केस दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल लड़की को अरेस्ट कर लिया गया है, लेकिन उसने जमानत के लिए राजस्थान के सबसे बड़े वकील माने जाने वाले दीपक चौहान को एप्रोच किया है। माना जा रहा है कि लड़की के पास विशेष पास था उसके बाद भी उसे रोककर पूछताछ करने और गलत तरीके से बातचीत करने के बाद पूरा विवाद हुआ था।

सबसे पहले जान लीजिए किसने किसे थप्पड़ मारा.....

Latest Videos

दरअसल घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे के आसपास की है। सीआईएसएफ के एसआई गिर्राज प्रसाद एयरपोर्ट पर चैकिंग प्वाइंट पर टीम के साथ तैनात थे। इसी दौरान वहां से तेजी से क्रू मेंबर अनुराधा वहां से गुजरी। उसे जांच के लिए रोका गया तो उस समय वहां महिला स्टाफ नहीं था। एएसआई ने रिपोर्ट में बताया कि उसने महिला स्टाफ को बुलाना चाहा लेकिन इस बीच अनुराध गलत बातें करने लगी और विवाद करने लगी। उसने टोका तो अनुराधा ने एएसआई को तमाचा जड़ दिया। जब तक सीआईएसएफ का महिला स्टाफ भी वहां आ गया था।

अब जयपुर एयरपोर्ट थाने में स्पाइट जेट क्रू ने दिया बयान.....

इस पूरे मामले में अनुराधा के खिलाफ जयपुर एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसे पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है। अनुराधा का कहना है कि उसके पास विशेष पास था। यही बयान स्पाइस जेट की ओर से दिए गए हैं। अनुराधा का कहना था कि एएसआई ने गंदी बातें की, उसने रात की रेट पूछी और रात में आने को कहा। इस कारण वह भड़क गई थी और थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है।

जयपुर एयरपोर्ट मचा गया हंगामा

इस पूरे मामले में जयपुर एयरपोर्ट थाने के थानाधिकारी मोतीलाल का कहना है कि क्रू मेंबर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, जांच कर रहे हैं। उधर अनुराध पक्ष ने हाईकोर्ट के वकील दीपक चौहान के जरिए जमानत याचिका लगाई है, जिसकी जल्द ही सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें-न VIP न-सेलिब्रिटी: फिर भी दूल्हे की सुरक्षा में 100 पुलिसवाले, पूरे राजस्थान में शादी की चर्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts