भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इस बीच राजस्थान में बीजेपी विधायक महंत प्रतापपुरी ने बड़ा ऐलान किया है।
बांग्लादेश हिंदू न्यूज। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में हिंदू संगठनों के द्वारा बाजार बंद का ऐलान किया गया है। ये घोषणा बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हुए अत्याचार के विरोध में किया जा रहा है। इसी बीच भाजपा के विधायक और महंत प्रतापपुरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पड़ोसी मुल्क को भारत का ही एक अभिन्न अंग बनाने का ऐलान किया है।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत प्रतापपुरी ने कहा-"बांग्लादेश में समय रहते हिंदू समुदाय के लोगों पर अत्याचार होना बंद हो वरना अगर हम ठान लेंगे तो फिर से भारत का एक अभिन्न अंग बनाकर छोड़ेंगे और पीओके, पाकिस्तान को भी वापस ले लेंगे।"
मुझे दर्द और पीड़ा होती है- महंत प्रताप पुरी
प्रताप पुरी ने कहा-"जिस देश के नागरिक यहां करोड़ों की संख्या में बैठे हैं। यहां आकर उन्होंने अपने संपूर्ण अधिकार ले लिए हैं। हमारे कुछ लोग वहां रह गए हैं। उन्हीं के साथ वहां पर अत्याचार हो रहा है। इसी बात को लेकर मुझे दर्द और पीड़ा होती है।
विपक्ष पर जमकर बरसे प्रताप पुरी
प्रताप पुरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा-"जिसकी जुबान ज्यादा लपलपाती है, वह लोग आज क्यों चुप हो रहे हैं। पहले तो वह आगे जाकर बोलते थे और अब जब बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है तो अपनों के साथ में जुबान क्यों नहीं खुलती। क्योंकि ये उन्हीं के बोए हुए बीज है।"
कौन है महंत प्रतापपुरी?
प्रतापपुरी भारतीय आध्यात्मिक धर्मगुरु और वर्तमान में राजस्थान की विधानसभा में जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह बाड़मेर जिले की चौहटन तहसील के तारातरा मठ के महंत हैं।
बांग्लादेशी हिंदुओं को दिया हौसला
हिंदू जो बांग्लादेश में रहते हैं उन्होंने ठान लिया है कि वो देश को नहीं छोड़ेंगे। उन्हें यकीन दिलाते हैं कि हम उनके साथ है। अगर जरूरत पड़ी तो जाकर खड़े हो जाएंगे। किसी का इंतजार नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोले अखिलेश यादव, कह दी बड़ी बात