सामने आया जेपी नड्डा के बेटे की शादी का मेन्य कार्ड, बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंद का ध्यान...देखिए लिस्ट

Published : Jan 25, 2023, 01:26 PM ISTUpdated : Jan 25, 2023, 01:28 PM IST
bjp president jp nadda

सार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी आज राजस्थान से हो रही है। यह शादी जयपुर के 'राजमहल पैलेस होटल' में होगी। इस विवाह में खाने पीने के तमाम व्यंजन भी स्पेशल तौर पर तैयार कराए जा रहे हैं। जिसकी लिस्ट भी सामने आ गई है। 

जयपुर. राजमहल पैलेस.... जयपुर का भव्य किलेनुमा होटल, जिसका चंद घंटों का किराया ही लाखों रुपए है। इस किलेनुमा होटल में आज देर रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरिश जयपुर के होटल कारोबारी की बेटी रिद्धी की शादी जयपुर शहर के दो बड़े होटलों में पूरी सुरक्षा के बीच हो रही है। शादी से संबधित रस्में जैसे हल्दी, मेंहदी और अन्य कुछ रस्में आज जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र में स्थित पांच सितारा होटल... द ललित... में रखी गई। उसके बाद शाम को आठ बजे राजमहल पैलेस होटल में शादी का भव्य समारोह शुरू होना है। होटल को शानदार सजावट और रंगीन रोशनी में रंग दिया गया है।

होटल में बुफे का मेन्यू कार्ड भी बेहद स्पेशल, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी पसंद का ध्यान

शादी के दौरान खाने पीने के तमाम व्यंजन भी स्पेशल तौर पर तैयार कराए जा रहे हैं। नड्डा हिमाचल से हैं और उनके समधी जयपुर, राजस्थान से...। ऐसे में दोनो स्टेट के महत्वपूर्ण व्यंजन तैयार कराए गए हैं मेहमानों के लिए। शादी में आने वाले मेहमानों को राजस्थानी भोजन में गोंद पाक, मोहनथाल, मूंग - बादाम हलवा, मावे और छैने की मिठाईयों के साथ ही गर्मा गर्म राब और बाजरे के खिचड़े के साथ ही मक्का की रोटी और सरसों का साग भी भी बंदोबस्त किया गया है।

राजस्थानी के अलावा हिमाचली डिशेज भी बनाई जा रहीं...

राजस्थान व्यंजन के अलावा कुछ हिमाचली डिशेज भी बनाई जा रही हैं। इस भोजन को पांच सितारा होटलों के खानसामे तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि होटल के अंदर और बाहर स्पेशल गार्डस तैनात किए गए हैं ताकि शादी के आयोजन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। जयपुर में होने वाली इस शादी के बाद हिमाचल और दिल्ली में भी भव्य समारोह प्लान किए गए हैं। दिल्ली में होने वाले आयोजन में पीएम समेत तमाम बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के इस शाही महल से हो रही JP नड्डा के बेटे की शादी, कितना है एक दिन का किराया...देखिए तस्वीरें

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी