सामने आया जेपी नड्डा के बेटे की शादी का मेन्य कार्ड, बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंद का ध्यान...देखिए लिस्ट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी आज राजस्थान से हो रही है। यह शादी जयपुर के 'राजमहल पैलेस होटल' में होगी। इस विवाह में खाने पीने के तमाम व्यंजन भी स्पेशल तौर पर तैयार कराए जा रहे हैं। जिसकी लिस्ट भी सामने आ गई है।

 

जयपुर. राजमहल पैलेस.... जयपुर का भव्य किलेनुमा होटल, जिसका चंद घंटों का किराया ही लाखों रुपए है। इस किलेनुमा होटल में आज देर रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरिश जयपुर के होटल कारोबारी की बेटी रिद्धी की शादी जयपुर शहर के दो बड़े होटलों में पूरी सुरक्षा के बीच हो रही है। शादी से संबधित रस्में जैसे हल्दी, मेंहदी और अन्य कुछ रस्में आज जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र में स्थित पांच सितारा होटल... द ललित... में रखी गई। उसके बाद शाम को आठ बजे राजमहल पैलेस होटल में शादी का भव्य समारोह शुरू होना है। होटल को शानदार सजावट और रंगीन रोशनी में रंग दिया गया है।

होटल में बुफे का मेन्यू कार्ड भी बेहद स्पेशल, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी पसंद का ध्यान

Latest Videos

शादी के दौरान खाने पीने के तमाम व्यंजन भी स्पेशल तौर पर तैयार कराए जा रहे हैं। नड्डा हिमाचल से हैं और उनके समधी जयपुर, राजस्थान से...। ऐसे में दोनो स्टेट के महत्वपूर्ण व्यंजन तैयार कराए गए हैं मेहमानों के लिए। शादी में आने वाले मेहमानों को राजस्थानी भोजन में गोंद पाक, मोहनथाल, मूंग - बादाम हलवा, मावे और छैने की मिठाईयों के साथ ही गर्मा गर्म राब और बाजरे के खिचड़े के साथ ही मक्का की रोटी और सरसों का साग भी भी बंदोबस्त किया गया है।

राजस्थानी के अलावा हिमाचली डिशेज भी बनाई जा रहीं...

राजस्थान व्यंजन के अलावा कुछ हिमाचली डिशेज भी बनाई जा रही हैं। इस भोजन को पांच सितारा होटलों के खानसामे तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि होटल के अंदर और बाहर स्पेशल गार्डस तैनात किए गए हैं ताकि शादी के आयोजन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। जयपुर में होने वाली इस शादी के बाद हिमाचल और दिल्ली में भी भव्य समारोह प्लान किए गए हैं। दिल्ली में होने वाले आयोजन में पीएम समेत तमाम बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के इस शाही महल से हो रही JP नड्डा के बेटे की शादी, कितना है एक दिन का किराया...देखिए तस्वीरें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत