लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में BJP ने किया 15 प्रत्याशियों का ऐलान, ओम बिरला-वसुंधरा के बेटे को टिकट

Published : Mar 02, 2024, 08:07 PM ISTUpdated : Mar 04, 2024, 05:12 PM IST
bjp releases first list of rajasthan candidate 15

सार

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है । 25 सीटों पर से 15 नाम पार्टी ने तय कर दिए हैं । लोकसभा स्पीकर रहे ओम बिरला को कोटा से तो झालावाड़ से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट दिया है।

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है । 25 सीटों पर से 15 नाम पार्टी ने तय कर दिए हैं । इनमें कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं । हाल ही में कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में गए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को डूंगरपुर - बांसवाड़ा सीट से टिकट दिया गया है । कांग्रेस पार्टी से सांसद रही ज्योति मिर्धा को भी भारतीय जनता पार्टी ने नागौर से टिकट दिया है। वहीं लोकसभा स्पीकर रहे ओम बिरला को कोटा-बूंदी सीट से चुनाव के लिए टिकट दिया गया है।

वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को झालावाड़ से मौका

भारतीय जनता पार्टी की जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को झालावाड़ से फिर टिकट दिया गया है। वह फिलहाल झालावाड़ से ही सांसद हैं । इन 15 नाम में कुछ नाम बेहद चौंकाने वाले हैं ।

उदयपुर सीट से मन्नालाल रावत को टिकट

पार्टी ने उदयपुर सीट से मन्नालाल रावत को टिकट दिया है । यह नया नाम है । वहीं जालौर सिरोही सीट से लुंबा राम चौधरी को चुनाव मैदान में उतर गया है । पार्टी ने जो 15 नाम तय किए हैं उनमें पुराने पांच सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं । जालौर - सिरोही से सांसद देवजी पटेल थे, उनको पार्टी ने विधायक का टिकट दिया था। लेकिन वह विधायक का चुनाव भी हार गए थे। पार्टी में एक चौकाने वाले नाम पैरा ओलंपिक देवेंद्र झांझरिया का है।

लोकसभा चुनाव के लिए इन 10 सीटों पर नाम बाकी

राजस्थान में अभी 10 सीटों पर टिकट दिया जाना है । इनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, गंगानगर , झुंझुनू , दोसा, टोंक - सवाई माधोपुर, राजसमंद , अजमेर और करौली - धौलपुर विधानसभा सीट शामिल है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी