कहावत है कि जिदंगी और मौत का कोई भरोसा नहीं, कब किस की मौत आ जाए ये कहना मुश्किल है। ऐसा ही एक हादसा राजस्थान के राजसमंद जिले में हुआ है। जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।
राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले में एक ऐसा हादसा हुआ है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसे बिजली विभाग की लापरवाही कहें या मौत का आना, लेकिन यही सच है कि जब मौत आती है। तो वह कहीं से भी आ जाती है। ऐसा ही हादसा राजस्थान में हुआ है। एक युवक अपने परिवार के साथ शादी समारोह में हंसी खुशी शामिल होने जा रहा था, तभी रास्ते में एक बिजली का तार टूटकर उनकी बाइक पर आ गिरा, जिससे बाइक चालक सहित उसकी चाची की मौत हो गई।
इकलौते लड़के की मौत
हादसा राजस्थान के राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में शनिवार दोपहर हुआ है। जिसमें हाई टेंशन लाइन के करंट से चाची और भतीजे की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य अस्पताल में भर्ती है। इस घटना में एक भैंस की भी मौत हो गई है। जिस युवक की मौत हुई है वह चार बहनों का इकलौता भाई था और शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से आया था। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सरकार से मुआवजे की मांग की गई, पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत करवाया है।
सड़क हादसे में हुई मौत
आमेट पुलिस ने बताया कि नारायण गुर्जर, अपनी बहन रेखा, 4 साल के भतीजे लोकेश और चाची मेहताब बाई के साथ एक ही बाइक पर सवार था। सभी लोग जवाहर खेड़ा गांव की तरफ जा रहे थे। आज नारायण गुर्जर के ममेरे भाई की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार बाइक से जा रहा था। आमेट कस्बे में स्थित चावंड माता के मंदिर के सामने से गुजरने के दौरान अचानक हाई वोल्टेज बिजली के तार टूट कर बाइक पर गिर गया। मौके पर ही नारायण गुर्जर और उसकी चाची मेहताब गुर्जर की जान चली गई। रेखा और उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है ।
भैंस चराने जा रहे लोगों को भी लगा करंट
वहीं से गुजर रहे एक ग्रामीण भी बिजली के करंट के चपेट में आ गए। वह अपनी भैंस को चराने के लिए लेकर जा रहे थे, इस हादसे में भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने मौके पर प्रदर्शन किया। रास्ता रोकने की कोशिश की और सरकार से मुआवजे की मांग की। पुलिस ने उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा जताया।
इकलौते भाई की मौत
पुलिस ने बताया नारायण गुर्जर मुंबई में काम करता है। वह शादी में शामिल होने के लिए ही कुछ दिन पहले आया था । वह चार बहनों का इकलौता भाई था। परिवार में शादी से पहले कोहराम बचा हुआ है।
यह भी पढ़ें-झारखंड में देश को बदनाम करने वाली घटना: विदेशी महिला से 10 लोगों ने किया गैंगरेप