खुशखबरी से पहले आ गई खौफनाक न्यूज: अलवर की यह घटना लड़कियों को करती है अलर्ट

राजस्थान के अलवर से शॉकिंग खबर है, जहां एक 20 साल की लड़की के साथ नौकरी के नाम पर गैंगरेप किया गया। पीड़िता ने अपनी मां को जो आपबीती सुनाई वो दिल दहला देगी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 2, 2024 5:51 AM IST

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से बड़ी खबर है। स्कूल में नौकरी लगाने की बात पर बीस साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। उसे गांव का ही एक परिचित अपने साथ लेकर नौकरी लगवाने लाया था। जहां नौकरी लगवाने की बात थी उस स्कूल के नजदीक ही दो अन्य उसका इंतजार कर रहे थे। तीनों उस पर टूट पड़े और गैंगरेप किया, मारपीट की, बुरी हालत में घर के बाहर फेंक गए।

स्कूल में नौकरी का था मामला

अलवर जिले की एनईबी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाली बीस साल की एक युवती पर अपने परिवार की जिम्मेदारी थी। युवती खुद, उसकी मां और दो छोटे भाई कुछ समय पहले ही गांव में रहने आए थे। वहां नजदीक ही रहने वाला दौलत नाम का एक युवक लड़की से मिला और कहा कि वह स्कूल में उसकी जॉब लगवा देगा।

खुशखबरी से पहले आ गई खौफनाक न्यूज

लड़की ने अपनी मां को बताया तो मां भी खुश हो गई। कल दोपहर बाद लड़की को उसके दस्तावेज तैयार रखने को कहा गया और शाम को दौलत उस अपनी कार में लेने आ गया। कार लेकर वह गांव के बाहर एक स्कूल के नजदीक पहुंचा तो वहां पर पहले ही उसके दो साथी इंतजार कर रहे थे। उन्होनें लड़की से वहीं रेप किया, उसके बाद दौलत उसे अपने घर ले गया। वहां ले जाकर भी तीनों ने गैंगरेप किया। लड़की को बुरी हालत में उसके घर के छोड़ गए। अब पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
अब होगा हिसाब! 60 लोगों की टास्क फोर्स पता लगाएगी कैसे UP में हुआ भाजपा का बंटाधार
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
आतंकियों का खात्मा के लिए बन गया फुलप्रूफ प्लान, PM मोदी और NSA अजीत डोभाल की मीटिंग में हुआ तय!
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?