लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में आई भाजपा, बाबा बालकनाथ, ज्योति मिर्धा सहित कई दिग्गज नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

Published : Mar 02, 2024, 09:20 AM IST
bjp

सार

मिशन लोकसभा में टिकट की दौड़ के बीच राजस्थान भाजपा से आ रही सबसे बड़ी खबर, बाबा बालकनाथ, ज्योति मिर्धा समेत कई नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा की टीम में बड़ा बदलाव किया गया है।

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आलाकमान की अनुमति के बाद बड़े स्तर पर संगठन में फेरबदल किया है। बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है और साथ ही कुछ नए पदों पर भी नियुक्ति दी है। नई टीम का विस्तार भी किया गया है। इनमें दस उपाध्यक्ष, पांच महामंत्री, तेरह प्रदेश मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

जानिये किसको मिली क्या जिम्मेदारी

नई टीम में जिन नेताओं को जगह दी गई है उनमें नाम इस प्रकार है। दस उपाध्यक्ष में नारायण पंचारिया, बालक नाथ, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, सरदार अजय पाल सिंह, प्रभु लाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा का नाम शामिल हैं। इसी प्रका दामोदर प्रसाद अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री बनाया गया हैं। साथ ही जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बागड़ी, संतोष अहलावत, ओम प्रकाश भड़ाना को भी प्रदेश महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा विजेंद्र पूनिया, वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, महेंद्र कुमावत, अनंत राम बिश्नोई, सांवर राम देवासी, अनुसूया गोस्वामी, अजीत मांडण, स्टेफी चौहान, मिथिलेश गौतम, अदन सिंह भाटी, अनीता कटारा को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह से प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया को बनाया गया है।

7 प्रदेश अध्यक्ष बनाए

वहीं एससी मोर्चा ने भी अपने संगठन में बदलाव और विस्तार किया है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अपनी टीम में सात प्रदेश अध्यक्ष बनाए हैं। उनमें रामकृष्ण वर्मा, ओमप्रकाश जेदिया, शैलेंद्र चौहान, बीएल नवल, ललित लखवाल, भजनलाल रोलन और अंजू जाटव शामिल हैं। इसके अलावा तीन महामंत्री नियुक्त किए गए हैं उनें मुकेश गर्ग, लालाराम बेरवा और मुकेश किराड़ को शामिल किया गया है। सात प्रदेश मंत्री भी चुने गए हैं इनमें सीताराम लुगरिया, मुकेश सिंदल, सूबे सिंह मैरोडिया, दिनेश वर्मा, मोटनदास नायक, मदन गोपाल झंझोट और प्रकाश मेघवाल का नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा मेघाराम परमार को कोषाध्यक्ष, राकेश बिदावत को सह कोषाध्यक्ष जगदीश राजवंशी को प्रदेश मीडिया प्रभारी और राम अवतार कुलदीप को कार्यालय मंत्री बनाया गया है।

ये कार्यकारिणी के सदस्य

इसी के साथ मीरा किराड़, किरण डांगी, हेमराज गंगवाल, राजपाल सांवरिया, राजेंद्र वाल्मीकि, कांता सोनवाल, भगवान दास मेघवाल, बिरमा नायक, सुमन कोली, किशन मेघवाल, प्रेम प्रकाश चौहान को प्रदेश स्तर की कार्यकारीणी में शामिल कर सदस्य बनाया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी