
राजसमंद. खबर राजस्थान राजसमंद जिले से है। जिले के आमेट कस्बे मे आज सवेरे करीब 12:00 बजे भयंकर हादसा हुआ है । करंट लगने से चाची और भतीजे की मौत हो गई। तीन अन्य अस्पताल में भर्ती है। इस घटना में एक भैंस ने भी जान गवा दी है । जिस युवक की मौत हुई है वह चार बहनों का इकलौता भाई था और शादी में शामिल होने के लिए खास तौर पर मुंबई से आया था । घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए । सरकार से मुआवजे की मांग की गई , पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत करवाया है।
बारात जाने से पहले हो गई दो मौतें...
आमेट पुलिस ने बताया कि नारायण गुर्जर, अपनी बहन रेखा, 4 साल के भतीजे लोकेश और चाची मेहताब बाई के साथ एक ही बाइक पर सवार था । सभी लोग जवाहर खेड़ा गांव की तरफ जा रहे थे । आज नारायण गुर्जर के ममेरे भाई की शादी थी । शादी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार बाइक से जा रहा था । आमेट कस्बे में स्थित चावंड माता के मंदिर के सामने से गुजरने के दौरान अचानक हाई वोल्टेज बिजली के तार टूट कर बाइक पर गिर गए । मौके पर ही नारायण गुर्जर और उसकी चाची मेहताब गुर्जर की जान चली गई । रेखा और उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है ।
इधर भैंस ने बिगाड़ा मामला
वहीं से गुजर रहे एक ग्रामीण भी बिजली के करंट के चपेट में आ गए । वह अपनी भैंस को चराने के लिए लेकर जा रहे थे , इस हादसे में भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । लोगों ने मौके पर प्रदर्शन किया। रास्ता रोकने की कोशिश की और सरकार से मुआवजे की मांग की । पुलिस ने उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा जताया।
शादी से पहले कोहराम मचा
पुलिस ने बताया नारायण गुर्जर मुंबई में काम करता है। वह शादी में शामिल होने के लिए ही कुछ दिन पहले आया था । वह चार बहनों का इकलौता भाई था। परिवार में शादी से पहले कोहराम मचा हुआ है।
झारखंड में देश को बदनाम करने वाली घटना: विदेशी महिला से 10 लोगों ने किया गैंगरेप
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।