राजस्थान में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी और फरार हो गए। घटना में होमगार्ड की मौत हो गई। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
दौसा। राजस्थान में कई जिले ऐसे में हैं अपराध रोकना पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसा ही एक जिला है दौसा जो जयपुर के बिल्कुल नजदीक है। दौसा में देर रात हरियाणा नंबर की एक काली स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाश होमगार्ड को रौंदते हुए भाग निकले। पुलिस की गाड़ियों ने उनका पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए।
नाकाबंदी के दौरान होमगार्ड पर चढ़ाई गाड़ी
जिले के सिकराय क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान कल रात को पुलिस की टीम में सिकराय चौराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी कर रही टीम को सूचना मिली कि मानपुर चौराहे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी नाकाबंदी तोड़ते हुए भाग रही है। उसे रोकने के लिए पुलिस टीमों ने अगने चेकपोस्ट पर नाकाबंदी और सख्त कर दी।
होमगार्ड के जवान संतोष शर्मा ने सिकराय चौराहे पर स्कॉर्पियो को रोकने के लिए लोहे की टेबल लगा दी। स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गाड़ी टेबल की बजाए होमगार्ड जवान संतोष शर्मा की तरफ घुमा दी और उसे ही रौंदते हुए फरार हो गए। स्कॉर्पियो से बदमाशों ने संतोष शर्मा को कुचल दिया और वहां से फरार हो गए।
पढ़ें राजस्थान में जमीन विवाद में हैवानियत, युवक को ट्रैक्टर से 8 बार कुचला, देखें लाइव वीडियो
हरियाणा नंबर की काली स्कॉर्पियो की तलाश शुरू
साथी पुलिस वालों ने तुरंत संतोष को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जयपुर में संतोष की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद से दौसा एसपी वंदिता राणा ने पूरे जिले में हरियाणा नंबर की काली स्कॉर्पियो की तलाश शुरू कर दी है। संतोष के परिवार में मातम पसरा हुआ है।