राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर ने आईजी बनकर यूपी पुलिस को हड़काया, टीम ने भरतपुर जाकर किया एनकाउंटर

Published : Oct 26, 2023, 02:28 PM IST
encounter

सार

राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया है। भरतपुर में दबिश देकर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाले नामी बदमाश सुभाष कुंतल को यूपी पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई। क्रॉस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी और यूपी ले जाएगी। उसने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर इंस्पेक्टर को धमकाया था। उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी। उसके भरतपुर में होने की जानकारी पर पुलिस ने जाल बिछाया और बुधवार रात उसे पकड़ लिया।

भरतपुर का हिस्ट्रीशीटर है बदमाश
दरअसल राजस्थान का भरतपुर जिला और यूपी का आगरा जिला आपस में सटा हुआ है। दोनों का एक ही बॉर्डर है। भरतपुर के उद्योग नगर थाना का हिस्ट्रीशीटर सुभाष कुंतल है जिसका यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। सुभाष ने खुद को लखनऊ का आईजी बताते हुए मथुरा जिले के फरह थाने के इस्पेक्टर को धमकाया था। इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र को फोन कर उससे तेल चोरी करने वाले बड़े बदमाश निशांत के बारे में जानकारी मांगी थी।

शक होने पर एसएचओ ने जानकारी जुटाई
एसएचओ को सुभाष कुंतल के बात करने का तरीका अटपटा लगा तो उन्होंने फोन होल्ड पर कर अपने एसएसपी को फोन किया और जानकारी मांगी कि इस तरह से सुभाष कुंतल नाम के आईपीएस का फोन आया है और वे तेल चोरी केस के बारे में जानकारी मांग रहे हैं, फाइल भी मांग रहे हैं। एसएपी ने जांच की तो पता चला कि इस नाम का तो अफसर पूरे स्टेट मे ही नहीं है।

पढ़ें राजस्थान में गैंगस्टर्स को पुलिस ने घेरा, गोली मारने की धमकी देता रहा बदमाश, फिर भी दबोचा गया, वीडियो वायरल

एनकाउंटर में पैर में लगी गोली 
एसएसपी ने एसएचओ को सुभाष कुंतल की लोकेशन निकालकर उसे अरेस्ट करने को कहा। एसएचओ सुरेश ने लोकेश निकाली और पुलिस टीमें लेकर पहुंच गए। पुलिस देख सुभाष कुंतल भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो सुभाष ने देसी हथियार से यूपी पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो गोली उसके पैर में लगी। उसके पास से एक देसी हथियार, चार कारतूस और बाइक मिली है। बाइक पर भी आईपीएस लिखा हुआ है। सुभाष पर यूपी, जम्मू और राजस्थान में 13 केस दर्ज हैं। उनमें एक केस तो ट्रिपल मर्डर का है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल