राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर ने आईजी बनकर यूपी पुलिस को हड़काया, टीम ने भरतपुर जाकर किया एनकाउंटर

राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया है। भरतपुर में दबिश देकर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

  

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाले नामी बदमाश सुभाष कुंतल को यूपी पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई। क्रॉस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी और यूपी ले जाएगी। उसने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर इंस्पेक्टर को धमकाया था। उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी। उसके भरतपुर में होने की जानकारी पर पुलिस ने जाल बिछाया और बुधवार रात उसे पकड़ लिया।

भरतपुर का हिस्ट्रीशीटर है बदमाश
दरअसल राजस्थान का भरतपुर जिला और यूपी का आगरा जिला आपस में सटा हुआ है। दोनों का एक ही बॉर्डर है। भरतपुर के उद्योग नगर थाना का हिस्ट्रीशीटर सुभाष कुंतल है जिसका यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। सुभाष ने खुद को लखनऊ का आईजी बताते हुए मथुरा जिले के फरह थाने के इस्पेक्टर को धमकाया था। इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र को फोन कर उससे तेल चोरी करने वाले बड़े बदमाश निशांत के बारे में जानकारी मांगी थी।

Latest Videos

शक होने पर एसएचओ ने जानकारी जुटाई
एसएचओ को सुभाष कुंतल के बात करने का तरीका अटपटा लगा तो उन्होंने फोन होल्ड पर कर अपने एसएसपी को फोन किया और जानकारी मांगी कि इस तरह से सुभाष कुंतल नाम के आईपीएस का फोन आया है और वे तेल चोरी केस के बारे में जानकारी मांग रहे हैं, फाइल भी मांग रहे हैं। एसएपी ने जांच की तो पता चला कि इस नाम का तो अफसर पूरे स्टेट मे ही नहीं है।

पढ़ें राजस्थान में गैंगस्टर्स को पुलिस ने घेरा, गोली मारने की धमकी देता रहा बदमाश, फिर भी दबोचा गया, वीडियो वायरल

एनकाउंटर में पैर में लगी गोली 
एसएसपी ने एसएचओ को सुभाष कुंतल की लोकेशन निकालकर उसे अरेस्ट करने को कहा। एसएचओ सुरेश ने लोकेश निकाली और पुलिस टीमें लेकर पहुंच गए। पुलिस देख सुभाष कुंतल भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो सुभाष ने देसी हथियार से यूपी पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो गोली उसके पैर में लगी। उसके पास से एक देसी हथियार, चार कारतूस और बाइक मिली है। बाइक पर भी आईपीएस लिखा हुआ है। सुभाष पर यूपी, जम्मू और राजस्थान में 13 केस दर्ज हैं। उनमें एक केस तो ट्रिपल मर्डर का है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM