सीएम गहलोत का हमला, कहा- राजस्थान में टिड्डी दलों की तरह घूम रहे ईडी अफसर लेकिन हम डरते नहीं, किया ये दावा

Published : Oct 26, 2023, 01:55 PM IST
gehlot on ed

सार

राजस्थान में बेटे वैभव गहलोत के पास समन आने पर सीएम अशोक गहलोत ने ईडी को आड़े हाथ लिया है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में टिड्डी दलों की तरह घूम रहे ईडी अफसर लेकिन हम डरेंगे नहीं। हम कल पांच गारंटी और देंगे।

जयपुर। राजस्थान के जयपुर, दौसा, सीकर इन तीन शहरों में ईडी ने छापेमारी की है। अचानक ईडी की रेड ने राजस्थान में कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। सवेरे-सवेरे धड़ाधड़ छापेमारी की गई तो मामला दिल्ली तक जा पहुंचा। दिल्ली में सुरजेवाला ने पीसी कर केंद्र सरकार को घेरा और उसके बाद अब जयपुर में सीएम गहलोत ने ईडी को आडे़ हाथों लिया है। 

सीएम अशोक गहलोत बोले कि ईडी ने देश में आतंक मचा रखा है। टिड्डी दलों की तरह घुम रहे हैं ईडी के अधिकारी, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हमने कल दो गारंटी राजस्थान को दी थी और अब कल यानि 27 तारीख को हम फिर से पांच गारंटी जनता को देने वाले हैं।

डोटासरा और हुड़ला के ठिकानों पर की है रेड
आज ईडी ने सीएम के बेटे वैभव गहलोत को भी नोटिस भेजा है और उनको पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर के ठिकानों पर छापेमारी की है। डोटासरा और उनके परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही दौसा जिले के महवा इलाके में भी कांग्रेस से विधायक उम्मीदवार ओम प्रकाश हुड़ला के यहां ईडी ने रेड डाली है। हुड़ला के होटल में ही ईडी की टीम ठहरी भी हुई है और वहीं पर जांच पड़ताल भी चल रही है।

पढ़ें करोड़पति हैं कांग्रेस के ये दोनों नेता जिनके घर ईडी ने मारा छापा, यहां देखें कितनी है संपत्ति

12 दिन में तीसरी बार ईडी की रेड
12 दिन में राजस्थान में ईडी ने तीसरी बार रेड की है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बुलावे पर ईडी सबसे पहले जयपुर आई थी। जयपुर के गणपति प्लाजा में प्राइवेट लॉकर्स से सोना और कैश बरामद करने का मामला था। दूसरी बार ईडी की टीम पेपर लीक के मामले में नागौर आई और अब फिर आज तीसरी बार रेड की गई है। आज दौसा, जयपुर और सीकर में ईडी की ओर से रेड की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट