ये तो गजब हो गया: कल ही डोटासरा ने कहा था ED से नहीं लगता डर, और आज सुबह-सुबह घर आ गई टीम

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरूवार सुबह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की है। कल डोटासरा ने प्रियंका गांधी की रैली में कहा था कि उन्हें ईडी से डर नहीं लगता और सुबह घर पर छापे मारने ईडी पहुंच गई।

 

जयपुर. प्रियंका गांधी कल राजस्थान में थीं। वे झुझुनूं में कांग्रेस की बड़ी सभा में पहुंची थी और वहां कांग्रेस के बड़े नेता भी पहुंचे थे। इनमें डोटसरा भी शामिल थे। इसी दौरान डोटासरा ने मंच से ही कहा था कि प्रदेश में ईडी लगातार दौरे कर रही है। उन्होनें कहा था कि ईडी कभी भी उन तक भी पहुंच सकती है, हांलाकि उसके बाद उन्होनें कहा था कि वे डरते नहीं हैं। उन्होनें डरने जैसा कोई काम नहीं किया है, ईडी की रेड में कुछ नहीं मिलने वाला है। किसे पता था कि डोटासरा का यह अंदेशा सच साबित हो जाएगा और चौबीस घंटे बीतने से पहले ही ईडी उनके घर आ धमक जाएगी। ईडी सीकर और जयपुर में डोटासरा के ठिकानों पर रेड कर रही है।

सबसे पहले ईडी ने डोटासरा और परिवार के फोन किए बंद

Latest Videos

बताया जा रहा है कि ईडी ने आते ही सबसे पहले डोटासरा और उनके परिवार के लोगों के मोबाइल फोन लिए और उनको बंद कर दिया। उसके बाद पूछताछ शुरू कर दी। ईडी के अधिकारी अंदर थे और बाहर सीआईएसएफ के पुलिसकर्मी और लोकल पुलिस के जवान मौजूद थे।

सीकर की कोचिंग से जुड़े हैं तार, इसलिए डोटासरा को रेड का अंदेशा था

दरअसल पिछले दिनों ईडी ने सीकर के एक नामी कोचिंग संस्थान पर रेड की थी। पेपर लीक केसेज में की गई इस रेड के दौरान काफी महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी थीं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी दौरान ही डोटासरा के यहां रेड की तैयारी कर ली गई थी। डोटासरा को भी शायद इस बात का अंदेशा था कि उनके यहां रेड की जा सकती है। रीट पेपर लीक केस में पहले भी कई नामी हस्तियों के यहां रेड की जा चुकी है।

खुद सुनिए डोटासरा का वीडियो, कैसे कह रहे मुझे नहीं ईडी का कोई डर

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk