प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरूवार सुबह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की है। कल डोटासरा ने प्रियंका गांधी की रैली में कहा था कि उन्हें ईडी से डर नहीं लगता और सुबह घर पर छापे मारने ईडी पहुंच गई।
जयपुर. प्रियंका गांधी कल राजस्थान में थीं। वे झुझुनूं में कांग्रेस की बड़ी सभा में पहुंची थी और वहां कांग्रेस के बड़े नेता भी पहुंचे थे। इनमें डोटसरा भी शामिल थे। इसी दौरान डोटासरा ने मंच से ही कहा था कि प्रदेश में ईडी लगातार दौरे कर रही है। उन्होनें कहा था कि ईडी कभी भी उन तक भी पहुंच सकती है, हांलाकि उसके बाद उन्होनें कहा था कि वे डरते नहीं हैं। उन्होनें डरने जैसा कोई काम नहीं किया है, ईडी की रेड में कुछ नहीं मिलने वाला है। किसे पता था कि डोटासरा का यह अंदेशा सच साबित हो जाएगा और चौबीस घंटे बीतने से पहले ही ईडी उनके घर आ धमक जाएगी। ईडी सीकर और जयपुर में डोटासरा के ठिकानों पर रेड कर रही है।
सबसे पहले ईडी ने डोटासरा और परिवार के फोन किए बंद
बताया जा रहा है कि ईडी ने आते ही सबसे पहले डोटासरा और उनके परिवार के लोगों के मोबाइल फोन लिए और उनको बंद कर दिया। उसके बाद पूछताछ शुरू कर दी। ईडी के अधिकारी अंदर थे और बाहर सीआईएसएफ के पुलिसकर्मी और लोकल पुलिस के जवान मौजूद थे।
सीकर की कोचिंग से जुड़े हैं तार, इसलिए डोटासरा को रेड का अंदेशा था
दरअसल पिछले दिनों ईडी ने सीकर के एक नामी कोचिंग संस्थान पर रेड की थी। पेपर लीक केसेज में की गई इस रेड के दौरान काफी महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी थीं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी दौरान ही डोटासरा के यहां रेड की तैयारी कर ली गई थी। डोटासरा को भी शायद इस बात का अंदेशा था कि उनके यहां रेड की जा सकती है। रीट पेपर लीक केस में पहले भी कई नामी हस्तियों के यहां रेड की जा चुकी है।
खुद सुनिए डोटासरा का वीडियो, कैसे कह रहे मुझे नहीं ईडी का कोई डर