अब CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव पर भी ED का एक्शन, पूछताछ के लिए बुलाया....

राजस्थान में एक तरफ चुनावी माहौल है, वहीं दूसरी ओर ईडी एजेंसी का शोर मचा हुआ है। चुनाव प्रचार के दौरान ईडी तमाम नेताओं के  घर पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। अब सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है।

जयपुर. ईडी ने आज राजस्थान में मानों गदर मचा दिया है। ईडी ने सीएम के बेटे वैभव गहलोत को भी पूछताछ के लिए समन भेजा और आने के लिए कहा है। अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। इस बारे में अभी कुछ देर पहले खुद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है। ईडी की इस रेड के बारे में आज दोपहर में सीएमआर में मीडिया से वार्ता का भी समय रखा गया है और इस दौरान सीएम और अन्य नेता वहां मौजूद रहेंगे।

वैभव गहलोत फिलहाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष

Latest Videos

वैभव गहलोत राजस्थान की राजनीति में जाना पहचाना नाम हैं। वे फिलहाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वे चुनाव भी लड़ने की तैयारी कर रहे हैं हांलाकि अभी उनकी सीट डिक्लेयर नहीं की गई है। पिछला चुनाव वे हारे थे और वह भी बड़े मतों से। उनके पिता सीएम होते हुए भी उनकी सीट नहीं बचा सके थे। इस बार उनके लिए किसी सेफ सीट को सर्च करने की बातें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वैभव गहलोत को भी ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी फेमा, केस में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे किस विषय में पूछताछ की जानी है फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है।

दोपहर में सीएमआर में बैठक और उसके बाद मीडिया के सामने आएंगे सीएम

इस पूरे मामले को लेकर अचानक हडकंप मचा हुआ है। सीएमआर में बैठक बुलाने की सूचना है और उसके बाद सीएम खुद मीडिया के सामने होंगे। सीएम ने खुद मीडिया अपने ट्वीट पर इसकी जानकारी दी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत