राजस्थान से सबसे बड़ी खबर: कांग्रेस अध्यक्ष के घर ED की रेड, सुबह-सुबह पहुंच गए अफसर

राजस्थान में चुनाव का शोर के बीच ईडी की छापेमारी की कार्रवाई भी जारी है। अब पेपर लीक के मामले को लेकर ED की टीम  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर रेड करने के लिए पहुंची।

जयपुर. राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है। जयपुर, दौसा और सीकर जिले में ईडी ने छापेमारी शुरू कर दी है सूरज की पहली किरण के साथ ही। चालीस से ज्यादा अफसर और कार्मिक, लोकल पुलिस के साथ मिलकर कांग्रेसी नेताओं के यहां छापे मार रहे हैं । उनको गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। ईडी की इस रेड के बाद हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पेपर लीक केस में इन नेताओं के यहां जांच पड़ताल करने ईडी पहुंची है।

दोनो कांग्रेस के दिग्गज नेता

Latest Videos

गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। सीकर जिले के रहने वाले हैं और सीकर से ही फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनको पहली ही लिस्ट में पार्टी ने टिकट दे दिया था और काफी हद तक यह अनुमान है कि उनकी जीत लगभग तय है। उनका जयपुर मे भी सरकारी आवास है और यहां पर भी इडी की टीमें पहंची हैं। दोनो ही जिलों में लोकल पुलिस के साथ ही ईडी की टीमें पहुंची हैं।

दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार हुडला के घर भी छापे

दूसरे नेता ओम प्रकाश हुडला हैं। हुडला पिछली बार निर्दलीय लड़े थे और अच्छे वोटों से जीते थे। इस बार इसी कारण कांग्रेस ने उनको टिकट दे दिया और अब वे उसी सीट से उम्मीदवार है जहां से अक्सर चुनाव लड़ते हैं। ईडी ने जब उनके महुवा स्थित आवास पर छापा मारा तो उस समय वे हमेशा की तरह फेसबुक लाइव आकर पूजा पाठ कर रहे थे। ईडी की टीम पूजा पाठ के दौरान ही पहुंच गई और बाद में फेसबुक लाइव बंद कर दिया गया। महुवा में उनके ऑफिस और घर का नाम राम कुटीर है और वहां पर पैट्रोल पंप भी नजदीक ही है। हुडला के पिछले दिनों टॉयलेट साफ करने वाले, जूते पॉलिश करने वाले, सब्जी बेचने वाले कई सारे वीडियो सामने आए थे। वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह