घर से काम पर निकले युवक की मिली लाश, परिजनों ने समझा हादसा, पोस्टमार्टम में शरीर से निकलीं गोलियां

Published : Oct 25, 2023, 08:02 PM IST
murder 01

सार

राजधानी जयपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहले लोगों ने हादसा समझा लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो शरीर में गोली फंसी होने की बात सामने आई।  

जयपुर। राजधानी जयपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में आज एक युवक की हत्या कर दी गई। वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। सड़क पर युवक की लाश पड़ी हुई मिली। पहले तो परिवार के लोगों ने सोचा दुर्घटना में मौत हुई है। बाद में अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ तो गोली लगने से मौत की बात सामने आई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

करधनी फाटक पर खून से लथपथ मिला युवक
करधनी पुलिस ने बताया कि खातीपुरा इलाके में रहने वाला आशीष कुमावत आज अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला था। वह जवाहरात का काम करता था। करणी फाटक के नजदीक वह खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। संभव है वहीं पर उसे गोली मार दी गई हो। परिवार के लोगों को जब सूचना मिली तो वे लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला शरीर में दो गोलियां फंसी हुई है। युवक को किसने गोली मारी अब पुलिस इसकी जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।

पढ़ें युवक ने की पत्नी की हत्या, कहा- बार-बार प्रेमी संग घर से भाग जाती थी, कितना समझाऊं...इसलिए मार दिया

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बाइकसवार दो युवक
पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार दो लड़के वहां से गुजरते हुए दिख रहे हैं। हालांकि बाइक का नंबर साफ नहीं दिख रहा है। इस कारण उनकी पहचान करने में समस्या आ रही है।‌उधर परिवार के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक फोन आया था। फोन करने वाले ने आशीष को जान से मारने की धमकी दी थी।‌ परिवार की माने तो उन लोगों और खुद आशीष ने इसे फेक कॉल समझा था। लेकिन अब आशीष की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह