जयपुर में रात भर खुद गश्त पर रही महिला कॉन्सटेबल के घर चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के गहने और कैश पर हाथ साफ कर दिया। ड्यूटी के बाद सुबह घर पहुंची तो चोरी का पता चला।
जयपुर। जेम्स बॉन्ड की फिल्में तो आप सभी ने देखी होंगी। अक्सर नेगेटिव किरदार में आने वाले जेम्सबांड को चोरी करने या डाका डालने से रोकने में पुलिस की पूरी टीम भी असफल हो जाती थी। ऐसा ही एक शातिर यानि राजधानी जयपुर का भी एक जेम्स बॉन्ड है जिसने पुख्ता इंतजाम के बाद भी पुलिस का आंख में धूल झोंक दी। राजधाी में हुई ये चोरी पुलिस अफसरों को भी हैरान कर दे रही है।
महिला कांस्टेबल के घर चोरी
दरअसल सुनीता मीणा नाम की एक महिला कांस्टेबल जो कि एसीबी चाकसू के यहां तैनात हैं। लेकिन इन दिनों चुनाव के कारण उन्हें शहर के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नाइट गश्त पर भी लगाया जा रहा है। सुनीता मालपुरा गेट के नजदीक ही स्थित सांगानेर सदर थाना परिसर में रहती हैं। थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए क्वाटर अलॉट हैं और यही पर अधिकतर पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ रहते हैं।
रात 11 से 5 बजे तक गश्त पर थीं
इसी परिसर में एक क्वाटर में सुनीता मीणा भी रह रही हैं। ताज्जुब की बात ये है कि घर के पास ही सुनीता मीणा की ड्यूटी अभी सांगानेर सदर थाने के बाहर ही अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नाइट गश्त पर लग रही है। दो दिन पहले रात वह गश्त पर थी। रात 11 बजे से सवेरे 5 बजे की गश्त पूरी करने के बाद वह अपने क्वाटर पर चली गई। पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है।
पढ़ें Watch Video: पहले नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, खाना खाता रह गया दुकानदार और लुट गया गल्ला
दस लाख के गहने और कैश चोरी
साथी पुलिसर्मियों को बुलाकर दरवाजा खुलाया तो देखा कि अंदर से दस लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर गायब थे। करीब साठ से सत्तर हजार रुपए कैश भी चोर ने पार कर दिए थे। मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान भी चोरी हो गया। पुलिस अधिकारियों के यह समझ नहीं आ रहा कि लगातार गश्त के बाद भी चोरी कैसे हो गई।