राजस्थान में जमीन विवाद में हैवानियत, युवक को ट्रैक्टर से 8 बार कुचला, देखें लाइव वीडियो

राजस्थान के भरतपुर में एक युवक की जमीन विवाद में दरिंदों ने जान ले ली। हैवानों ने युवक को 8 बार ट्रैक्टर से 8 बार कुचला और उसकी जान ले ली।  

Yatish Srivastava | Published : Oct 25, 2023 9:58 AM IST / Updated: Oct 25 2023, 03:33 PM IST

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को 8 बार ट्रैक्टर से कुचला। घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। अब घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें पूरा घटनाक्रम साफ दिखाई दे रहा है।

भरतपुर के अड्डा गांव में हैवानियत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला भरतपुर के बयान इलाके के अड्डा गांव का है। यहां बहादुर गुर्जर और अतर सिंह में इसलिए लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते आज दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और एक दूसरे पर पत्थर और लाठियां से मारपीट करना शुरू कर दिया।

युवक पर 8 बार ट्रैक्टर चढ़ाया
आपसी मारपीट में 35 साल का युवक निरपत जमीन पर गिर गया। इसी दौरान बहादुर गुर्जर के गुट के एक शख्स ने युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। केवल एक बार नहीं बल्कि आठ बार ट्रैक्टर का पहिया युवक पर चढ़ाया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है वही फरार हुए ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।

पढ़ें ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, महिला ने बताया क्यों कर दी थी लिवइन पार्टनर की हत्या

दोनों पक्षों में जमकर मारपीट
मामले में मृतक की परिजनों का कहना है कि निरपत गुर्जर सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत में जा रहा था। इसी दौरान बहादुर गुर्जर के पक्ष के लोगों ने मकान के ऊपर चढ़कर उस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। वहीं मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि 5 दिन पहले भी इसी तरह का विवाद हुआ जिसमें पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया उन्हें छोड़ने के बदले 15 हजार रुपए लिए। फिलहाल पूरी घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

यहां देखें हैवानियत की हद

Share this article
click me!