चित्तौड़गढ़ से टिकट मिलने के बाद भी प्रचार के लिए नहीं निकल रहे भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह, ये है वजह

भाजपा में बाहरी नेताओं को टिकट देने के बाद हो रहे विरोध के चलते कई नेता डर के मारे प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं। चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी विरोध के चलते कहीं भी प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं। 

 

चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने जिन नेताओं को टिकट दिया है।‌ उनमें से कुछ का लगातार विरोध हो रहा है। कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उन्हें बाहरी बताकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आलम यह है कि कुछ जगह पर तो नेता लोग चुनाव प्रचार करना तो दूर अभी तक इलाके में ही नहीं निकले हैं। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में तो कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

चंद्रभान का टिकट काटकर नरपत सिंह को दिया
जिले में भाजपा ने वहां के स्थापित उम्मीदवार चंद्रभान आक्या का टिकट काट दिया और यह टिकट काटकर जयपुर के विद्याधर नगर से टिकट मांगने वाले नरपत सिंह राजवी को दे दिया। नरपत सिंह राजवीर की जगह वाली सीट से पार्टी ने सांसद दीया कुमारी को उतारा है। नरपत सिंह राजवी ने इसका विरोध किया तो मामला दबाने के लिए पार्टी ने अगली लिस्ट में उनका टिकट चित्तौड़गढ़ से दे दिया। वहां पर भी राजपूत समुदाय के काफी बड़ी संख्या में है।

Latest Videos

चंद्रभान आख्या के समर्थकों में गुस्सा
राजवी को टिकट देने के बाद से चंद्रभान आख्या के समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।‌ हालात यह हैं कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी खुद चंद्रभान आख्या को वापस से अपने समर्थन में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके समर्थक मानने को तैयार नहीं हैं। इस विरोध से डरे नरपत सिंह राजवी अभी तक जयपुर से चित्तौड़गढ़ प्रचार करने तो क्या अपनी शक्ल दिखाने तक नहीं गए हैं।‌

पढ़ें  राजनीति में एक बयान ही बदल देता है किस्मत, राजस्थान के इस वरिष्ठ नेता को अब तक नहीं मिला टिकट, कौन हैं ये

चित्तौ़ड़गढ़ सीट पर विरोध तेज
ऐसा ही विरोध प्रदर्शन कुछ अन्य सीटों पर भी चल रहा है। लेकिन वहां धीरे-धीरे हालात काबू हो रहे रहे हैं। चित्तौड़गढ़ की इस सीट पर लगातार प्रदर्शन चल रहा है। अब पार्टी के सामने यह सीट चुनौती बनती जा रही है।‌ अगर चंद्रभान आख्या निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो ऐसे में उनके समर्थन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की यह सीट खतरे में पड़ सकती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड