Gun फैक्ट्री में ब्लास्ट से मालिक सहित कर्मचारी के उड़ गए चिथड़े, धमाके से फैली दहशत

राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित एक गन फैक्ट्री में मंगलवार को ब्लास्ट हो गया है। जिससे फैक्ट्री में मौजूद मालिक और कर्मचारी के चिथड़े उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी गूंज 400 मीटर दूर तक सुनाई दी। जिससे क्षेत्र में दहशत मच गई।

 

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले के सबीना थाना इलाके में कुछ देर पहले एक भीषण ब्लास्ट के बाद दो लोगों की मौत हो गई। यह ब्लास्ट एक गन शॉप कम फैक्ट्री में हुआ। शॉप के मालिक और एक कर्मचारी का शव दुकान के बाहर और दुकान में चिथड़े की हालत में मिला है। हालत यह है कि पुलिस को शव उठाने में काफी समय लगा ।

देवपुरा एंड कंपनी में हुआ धमाका

Latest Videos

सबीना थाना पुलिस ने बताया सबीना सब्सिडी सेंटर इलाके में राजेंद्र देवपुरा एंड कंपनी में यह धमाका हुआ है। इस धमाके में कंपनी के मालिक राजेंद्र देवपुरा और एक कर्मचारी की मौत हो गई । कर्मचारी की पहचान नहीं हो सकी है । सबीना पुलिस ने बताया धमाका इतना तेज था कि करीब 400 मीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी गई ।

यह भी पढ़ें : सांवलिया सेठ मंदिर में 18 करोड़ का चढ़ावा, सोना चांदी और नोटों का ढेर

2023 में खत्म हो गया था लाइसेंस

पुलिस ने कहा कि कंपनी का लाइसेंस दिसंबर 2023 में खत्म हो गया था। लेकिन लाइसेंस रिन्यूअल का प्रक्रिया जारी था। कंपनी बंदूक और कारतूस बेचने का काम करती है। फैक्ट्री का हिस्सा दुकान के पिछले क्षेत्र में ही बताया गया है। जिस जगह पर बंदूक और कारतूस रखे गए हैं वहां बड़ी मात्रा में बारूद भी रखे होने की जानकारी मिली है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और अन्य माध्यमों से फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। जिस समय यह धमाका हुआ उस समय दो मजदूर यहां और थे। लेकिन कुछ देर पहले ही किसी काम से दोनों निकले थे। संभव है शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी और उसके बाद यह धमाका हुआ या किसी अन्य कारण से धमाका हुआ हो, इस मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें : शादीशुदा आदमी ने प्राइवेट पार्ट का किया वो हाल, टॉयलेट से सीधे ले जाना पड़ा अस्पताल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान