अयोध्या में 10 करोड़ की लागत से बनेगा बाराबंकी अकबरपुर रेल मार्ग पर बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज

Published : Jan 24, 2024, 03:43 PM ISTUpdated : Jan 24, 2024, 03:47 PM IST
Barabanki Akbarpur railway route

सार

अयोध्या में भगवान राम के विराजते ही विकास की गंगा तेज गति से बहने लगी है। अब रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत से बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज तैयार किया जाएगा। इस ब्रिज के बनने से रेल यातायात काफी सुगम हो जाएगी। 

अयोध्या. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या में तीव्र गति से विकास करने के लिए कमर कस ली है। यही कारण है कि यहां चाहे मंदिर निर्माण से लेकर सड़क, ब्रिज और अन्य सभी निर्माण कार्यों को दिन रात करवाकर जल्द पूरा किया जा रहा है। ताकि देशभर से अयोध्या आनेवाले राम भक्तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसी के चलते अब ये ब्रिज भी जल्द ही तैयार किया जाएगा।

बाराबंकी अकबरपुर रूट पर ब्रिज

अयोध्या क्षेत्र में बाराबंकी-अकबरपुर रेल रूट पर बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड ने ब्रिज निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। इस ब्रिज के निर्माण से पूर्व सर्वे व टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन समेत तमाम प्रक्रियाओं को आईआईटी व एनआईआईटी की देखरेख में पूरा किया जाएगा। ताकि ब्रिज निर्माण के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं आए।

6 माह में पूरा होगा ब्रिज

बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण अधिक से अधिक 6 माह में पूर्ण करने की योजना है। ये ब्रिज बाराबंकी-अकबरपुर रेलवे मार्ग पर एलसी नंबर 108 ए पर तैयार होगा।

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य ने उड़ाया भगवान राम का मजाक, कहा- लाशों की प्राण प्रतिष्ठा कर दो, ताकि....Watch Video 

क्या होता है बो स्ट्रिंग ब्रिज

दरअसल बो स्ट्रिंग ब्रिज एक आर्च ब्रिज होता है। जिसे बिना किसी सहारे के तैयार किया जाता है। ये ​ब्रिज अधिकतर नदी, तालाब या अन्य ऐसे स्थानों पर तैयार किया जाता है। जो जमीन से काफी उपर होता है। आप इसे फोटो के माध्यम से भी अच्छे से समझ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कोटा में कोचिंग कर डॉक्टर बनने आए स्टूडेंट ने किया सुसाइड, होस्टल में लगाई फांसी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी