मंगेतर को अंगूठी पहनाई और मौत, सेहरा-शेरवानी पहनने से पहले कफन में लिपट गया

Published : Feb 05, 2025, 10:06 AM IST
baran road accident

सार

राजस्थान के बारां जिले में सगाई के बाद घर लौटते समय एक युवक और उसके दो रिश्तेदारों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

बारां. राजस्थान में आए दिन हम कई सड़क हादसों की खबर सुनते हैं। जहां शादी वाले घर में किसी रिश्तेदार की मौत हो जाती है। लेकिन बारां जिले में एक ऐसा एक्सीडेंट हुआ जो एक परिवार नहीं, बल्कि कई फैमिली जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा। क्योंकि यहां सगाई वाले दिन ही युवक और उसके 2 रिश्तेदारों की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि उसने अपनी मंगेतर को सगाई की अंगूठूी पहनाई और घर पहुंचने से पहले उसका एक्सीडेंट हो गया।

सबसे बड़ी खुशी वाले दिन ही मिली उसको मौत

दरअसल, यहां पर दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें 23 साल के पराग और उसके दो रिश्तेदार देवकरण और बद्रीलाल की मौत हो गई। जबकि जीवनलाल और विष्णु घायल हो गए। यह हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि तीनों मृतकों की लाश ही अस्पताल पहुंची। वहीं हादसे में दो घायलों को भी काफी ज्यादा चोट आई है।

हादसा मध्यप्रदेश के श्योपुर स्टेट हाईवे पर हुआ

यह हादसा मांगरोल से मध्यप्रदेश के श्योपुर जाने वाले स्टेट हाईवे पर मऊ बालाजी के पास हुआ। जहां पर दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी। हालांकि दूसरी गाड़ी में एयरबैग खुलने से उसमें बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ड्राइवर सहित सभी लोग वहां से फरार हो गए।

सेहरा और शेरवानी पहनने से पहले कफन में लिपट गया

वहीं पराग और उसके बाकी रिश्तेदार पराग की सीसवाली गांव में सगाई करने के बाद वापस घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान यह पूरा हादसा हो गया। गाड़ी को पराग खुद चला रहा था। अब आज गमगीन माहौल के बीच पराग और उसके दोनों रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दुल्हन बनने से पहले हो गई बेटी विधवा

वहीं आपको बता दें कि जो परिवार बेटे की सगाई की खुशियों में डूबा हुआ था अब उनसे बेटे की मौत की खबर बर्दाश्त नहीं की जा रही। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद माता और पिता दोनों ही बेसुध है। वहीं जिस लड़की के परिवार में पराग की सगाई हुई वहां भी मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें-दिल दहला देगी बच्चों की करामात: देशभर में हॉरर कांड की चर्चा, वजह थे दादा-दादी

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी