छोटे से भतीजे को अपना मर्द मान बैठी चाची: हर रात उसकी के साथ बनाती संबंध

Published : Feb 04, 2025, 05:23 PM IST
Churu News unique love story

सार

चूरू में एक चाची ने अपने पति को छोड़कर भतीजे के साथ रहने का फैसला किया है। दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। चाय के एक कप से शुरू हुई ये प्रेम कहानी अब चर्चा का विषय बन गई है।

चूरू, राजस्थान के चूरू जिले में एक अनोखा प्रेम प्रसंग सामने आया है, जहां रिश्ते में चाची लगने वाली महिला ने अपने पति को छोड़कर 23 वर्षीय भतीजे के साथ रहने का फैसला किया। सामाजिक बंदिशों और परिवार की नाराजगी के बीच दोनों चूरू एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। बता दें कि भतीजा महिला से छोटा है, इसके बाद भी दोनों के बीच रोजाना शारीरिक संबंध बनते हैं।

पति से मारपीट का आरोप, भतीजे से हुआ प्यार

मामला लाडनूं के जावाबास गांव का है, जहां 21 वर्षीय मुस्कान की शादी 2018 में सहरिया बास के एक व्यक्ति से हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए, लेकिन उसका दावा है कि पति आए दिन मारपीट करता था और उसे खाने तक के लिए तरसाया जाता था। जब उसने यह बात अपने मायके में बताई, तो किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।

नवीं पास भतीजे से चाची लगा बैठी दिल

इसी दौरान मुस्कान की नजदीकियां पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार और भतीजे साहिल से बढ़ गईं। साहिल पेशे से कार ड्राइवर है और नवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। तीन साल पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और मुस्कान ने अपनी परेशानियां साहिल से साझा कीं। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। पता चला साहिल पहली बार जब चाय पीने आया था तब ही चाची को दिल दे बैठा था।

परिवार को हुआ शक, फिर भी नहीं माने

करीब एक साल पहले मुस्कान के मायके वालों को इस रिश्ते की भनक लग गई। आठ महीने पहले उसके पति को भी इसका पता चला, जिसके बाद उसने मुस्कान को धमकी दी, लेकिन मुस्कान का साहिल से मिलना जारी रहा। 2 फरवरी की रात मुस्कान अपनी 10 महीने की बेटी को लेकर ससुराल से निकल गई और साहिल के साथ बस से रतनगढ़ होते हुए चूरू पहुंची। चूंकि साहिल का ननिहाल चूरू में है, इसलिए दोनों वहां आकर एसपी दफ्तर पहुंचे और जान की सुरक्षा की गुहार लगाई।

अब बीवी को सता रहा है एक डर

मुस्कान ने बताया कि उसके पिता, ससुर, पति और अन्य रिश्तेदार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उसने स्पष्ट किया कि वह साहिल के साथ रहना चाहती है और अपने पुराने रिश्ते को समाप्त कर चुकी है। अब यह मामला सामाजिक और कानूनी दायरे में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों की सुरक्षा को लेकर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें-यहां ताले वाले अंडरगारमेंट पहनतीं खूबसूरत महिलाएं, खौफनाक होता था राज!

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी