एक प्रेमी ऐसा भी: गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने की बनाई ऐसी कहानी, पुलिस के भी होश उड़ गए

Published : Dec 07, 2023, 07:21 PM IST
boyfriend girlfriend

सार

राजस्थान के झालावाड़ से प्रेम प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए ऐसी कहानी रची की पुलिस भी हैरान रह गई। लेकिन जब सच सामने आया तो लोग बोले ये तो साइको है।

जयपुर. पांच साल से अफेयर में चल रही प्रेमिका ने जब प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने उसे फंसाने की तैयारी कर ली। उसे फंसाने के लिए उसने खुद के कत्ल के आरोप में प्रेमिका का फंसा दिया। खुद के कपड़ों पर मुर्गी का खून लगाकार कपड़े प्रेमिका के घर के पास फेंक आया। पुलिस ने भी प्रेमिका से पूछताछ की तैयारी कर ली। लेकिन बाद में जब जांच पड़ताल की तो प्रेमी जिंदा निकला। उससे पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया। मामला झालावाड़ जिले के भालता थाना इलाके का है। पुलिस ने आरोपी सुजान तंवर सिंह को अरेस्ट कर लिया है। उसकी उम्र पचास साल है।

घर के पास मिले खून से सने कपड़े

झालावाड़ पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को नया गांव बोरदा निवासी देवी सिंह ने बताया कि उसका बेटा सुजान सिंह पिछले तीन दिन से घर से गायब है। उसके खून से सने हुए कपड़े, मोबाइल और जूते गांव के पास बरडी में पड़े हुए मिले हैं। सूचना पर भालता पुलिस ने जांच शुरू कर दी। एफएसएल, मेडिकल और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया जाकर जांच करवाई गई।

लेकिन पुलिस प्रेमी को जिंदा तलाश लाई

इसी दौरान एक महिला ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई की सुजान सिंह 8 - 10 साल से उसके साथ दबाव बनाकर दुष्कर्म कर रहा है। तीन चार दिन पहले भी उसने दुष्कर्म किया और अब मरने की झूठी कहानी बनाकर फरार हो गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएचओ तक जब यह मामला पहुंचा तो एसएचओ ने इसी दिशा में जांच शुरू कर दी और आखिर बीस दिन के बाद सुजान सिंह को जिंदा तलाश लाए।

मुर्गी का खून लगाया और बोला हो गया मर्डर

जांच पड़ताल में सुजान सिंह ने बताया कि वह करीब सात आठ साल से महिला के साथ प्रेम में था। वह कई सालों से उसके साथ संबध बना रहा था। लेकिन कुछ महीनों से प्रेमिका लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी और ऐसा नहीं करने पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही थी। प्रेमिका और सुजान सिंह के बारे में गांव के अधिकतर लोग जानते थे। इसलिए सुजान सिंह ने खुद की हत्या की प्लानिंग रची और उसे लगा कि प्रेमिका इससे फंस जाएगी। उसने बाजार से एक मुर्गी खरीदी, उसकी हत्या कर उसका खून अपने कपड़ों पर लगाया और जंगल के नजदीक प्रेमिका के घर के पास फेंक आया। उसकी प्लानिंग के अनुसार प्रेमिका तक पुलिस जाने वाली थी, लेकिन फिर मामले में ट्वीस्ट आ गया। प्रेमिका खुद ही पुलिस के पास आ पहुंची। अब सुजान सिंह को रेप समेत अन्य मामलों में अरेस्ट कर लिया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी