देशभर से आए दिन स्ट्रीट डॉग्स के बच्चों पर अटैक की जो खबरें आ रही हैं वह दर्दनाक हैं। लेकिन राजस्थान जो घटना आई है वो दिल दहला देगी। यहां कुत्तों ने एक ढाई साल के बच्चे को ऐसा भयानक तरीके नोचा कि उसकी सांस नली-अहार नली तक बाहर निकाल दीं।
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है। सदर थाना इलाके में रहने वाले नायक सूबेदार के बेटे को स्ट्रीट डॉग्स के कारण दर्दनाक मौत मिली है। परिवार गहरे सदमे में है । दरअसल सदर थाना इलाके में आर्मी कैंट एरिया में रहने वाले सूबेदार ज्योति प्रकाश के बेटे मोहिताश को स्ट्रीट डॉग्स ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई । घटना शनिवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। देर रात शव अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस थाने में भी इसकी सूचना दी गई है।
गर्दन पर काटा और श्वास नली बाहर निकल गई...
पुलिस ने बताया ढाई साल का मोहिताश क्वार्टर के बाहर ही खेल रहा था । परिवार अंदर था इसी दौरान वहां पर कुछ आवारा कुत्ते आ गए। उनमें से एक ने मोहिताश पर हमला कर दिया । जान बचाने के लिए वह अंदर दौड़ लगा रहा था इस दौरान अन्य कुत्ते वहां आ गए । उन्होंने मोहिताश को दबोच लिया । उसकी गर्दन पर काटा और श्वास नली को बाहर निकाल दिया । जांघ और कंधे पर इतनी जोरों से काटा की हड्डियां बाहर आ गई। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जब बाहर दौड़े तब तक खून से सना हुआ मोहिताश अचेत हो चुका था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इतना भयानक नोचा कि कई डॉक्टर भी मासूम को नहीं बचा पाए
बच्चे को बचाने के लिए न्यूरोसर्जन , जनरल सर्जन, ऑर्थोपेडिशियन, ईएनटी विशेषज्ञ समेत दर्जनों डॉक्टर अस्पताल में मौजूद थे। करीब 2 घंटे तक उसे बचाने की कोशिश की गई । वेंटिलेटर पर रखा गया , लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। बताया जा रहा है दो दिन में स्ट्रीट डॉग्स ने 16 अन्य लोगों को भी काटा है , उनमें अधिकतर बच्चे हैं।